Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की सीमा विस्तार को लेकर प्राधिकरण के अफसर तैयारी में जुट गए हैं। शासन को यह प्रस्ताव इसी सप्ताह भेजे जाने की उम्मीद है। अब सब कुछ सही रहा तो लोकसभा चुनाव से पहले शासन से हरी झंडी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सीएम योगी के सामने हुआ था प्रस्तुतिकरण (HPDA)
आपको बता दें कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 लागू होने का रास्ता पिछले दिनों साफ हो गया था। गत शनिवार को लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष एचपीडीए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा इसकी प्रस्तुतिकरण की गई थी। बता दें कि इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अफसरों से इसकी सीमा विस्तार का प्रस्ताव मांगा था। जिसके बाद महायोजना 2031 को लागू कर दिया जाए।
प्राधिकरण के अफसर तैयारी में जुटे (HPDA)
शासन से सीमा विस्तार के निर्देश मिलने के बाद हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अफसर सीमा विस्तार की तैयारी में जुट गए हैं। पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा शासन को सीमा विस्तार के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया था उसको भी देखा जा रहा है। अफसरों की माने तो दो- तीन दिन में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया जाए, ताकि जल्द से जल्द शासन से इस ओर निर्णय लिया जा सके।
क्या कहते हैं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (HPDA)
सीमा विस्तार को लेकर प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा भेजा गए प्रस्ताव का भी अवलोकन किया जा रहा है। किन-किन क्षेत्रों को लिया जाएगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पूरा प्रयास है कि जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके। डा.नितिन गौड़, (उपाध्यक्ष, एचपीडीए)
जिला प्रशासन ने भी भेजा था शासन को प्रस्ताव (HPDA)
जिला प्रशासन के अफसरों ने काफी समय पहले शासन को जनपद हापुड़ की सीमा विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसमें बुलंदशहर जनपद की स्याना तहसील और गुलावठी विकास खंड को तहसील बनाकर जनपद हापुड़ में जोड़ने का अनुरोध किया गया है। मेरठ जनपद के खरखौदा विकास खंड के 27 गांवों को भी जनपद हापुड़ का हिस्सा बनाने का अनुरोध किया गया है। प्रस्ताव में बताया कि 28 सितंबर 2011 को जनपद गाजियाबाद की तहसील हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर को अलग कर जनपद का सृजन किया गया था।
हापुड़ और बुलंदशहर जिले की वर्तमान तुलनात्मक स्थिति (HPDA)
हापुड़ बुलंदशहर
कुल भौगोलिक क्षेत्रफल हापुड़ में 111763 हैक्टेयर, बुलंदशहर में 364974 हैक्टेयर
कुल तहसीलों की संख्या हापुड़ में 3, बुलंदशहर में 7
कुल राजस्व ग्रामों की संख्या हापुड़ में 354, बुलंदशहर में 1255
कुल लेखपाल क्षेत्रों की संख्या हापुड़ में 115, बुलंदशहर में 337
विकास खंडों की संख्या हापुड़ में 4, बुलंदशहर में 16