Khabarwala 24 News Hapur: HPDA ( (प्रवीण शर्मा विशेष संवाददाता) विकास कराने में हर विभाग का अपना महत्वपूर्ण महत्व होता है। जिसको अमली जामा पहनाने की जिम्मेदारी उस विभाग के अफसर और कर्मचारियों की होती है। शासन स्तर पर समय-समय पर जिले के विकास के लिए समीक्षाएं होती है। जनपद में एक ऐसा ही प्रयास पिछले 29 वर्षों से हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकारण कर रहा था। 29 वर्षों से प्राधिकरण में 23 उपाध्यक्ष एवं अधिकारी आए और गए।
महायोजना-2031 को शासन से दिला दी स्वीकृति (HPDA)
प्राधिकरण की महायोजना-2005 के तहत ही सभी ने कार्य कर अपनी जिम्मेदारियों की इतश्री की। पिछले वर्ष सितम्बर में उपाध्यक्ष के पद कार्यभार सम्भालने वाले युवा तेज-तर्रार आईएएस अफसर ने इतिहास बदल कर प्राधिकरण की महायोजना-2031 को शासन से स्वीकृति दिला दी। महायोजना के लागू होने से जिले में विकास के पंख लग जाएंगे। जिसका फायदा व्यापारी सहित अन्य लोगों को बड़े पैमाने पर होगा। इसके साथ साथ रोजगार के अफसर भी प्राप्त होंगे।
कई चुनौतियों का करना पड़ा सामना (HPDA)
आपको बता दें कि डॉ नितिन गौड़ ने 5 सितम्बर 2023 को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यभार संभालाते ही उन्होंने प्राधिकरण को जिले के विकास को लेकर किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है एवं जिले के विकास के लिए क्या बेहतर एवं प्राधिकरण को आगे कैसे बढ़ाया जाए। ताकि जिले का विकास एवं औद्योगिक क्षेत्र का विकास हो सके । पिछले कई वर्षों से धीमी गति से चल रही आवासीय एवं प्राधिकरण की अन्य योजनाओं में कैसे तेजी लाई जाए सके।
मास्टर प्लान को शासन से मिली हरी झंडी (HPDA)
हापुड़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने इस पर विचार कर प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ रणनीति बना महायोजना को प्राथमिकता पर लेते हुए सभी प्राधिकरण के सभी अधिकारियों को महायोजना के लागू कराने के लिए निर्देशित कर महायोजना में आ रही अड़चनों को लेकर शासन के बड़े अधिकारियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया।
जिनको लेकर के उन्होंने अनेकों बार प्रमुख सचिव सहित अन्य उच्चधिकारियों सहित मुख्यमंत्री कार्यालय से भी संपर्क सधना शुरू कर दिया लगातार हो रहे प्रयास से मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव सहित शासन के उच्चधिकरियों को प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने अच्छा प्रस्तुतिकरण दिया। जिसके परिणाम स्वरूप 5 मार्च को प्राधिकरण की 2031 महायोजना के मास्टर प्लान को शासन ने मंजूरी दे दी।
29 साल का वनवास हुआ समाप्त (HPDA)
महायोजना 2031 के पास होते ही 29 वर्षों का वनवास खत्म हो गया। 2031 महायोजना लागू होने से जिले में विकास कार्यों में तेजी आएगी। जिसको लेकर जिले के व्यापारियों सहित अन्य लोगों में खुशी का माहौल पैदा हो गया। प्राधिकरण पिछले 29 वर्षों से 2005 के महायोजना पर कार्य कर रहा था। 29 वर्षों करीब 23 उपाध्यक्ष आये और चले गये। 2021 की महायोजना को भी लागू नही करा पाये। 2031 की महायोजना को लेकर व्यापारी अन्य लोगों में योजना को लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म रहता था। 2031 की महायोजना लागू होते ही सभी चर्चाओं पर विराम लग गया और प्राधिकरण के अधिकारियों के उक्त कार्यों की भी सराहना होने लगी।
क्या बोले प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ से बताया कि यह सब प्राधिकरण के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग एवं मेहनत का परिणाम है। प्राधिकरण के सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार उनका सहयोग किया है। जिसके चलते 2031 महायोजना लागू हो सकी। उनकी मंशा रहती है कि वह जिस भी जिम्मेदारी में रहे उनका निर्वहन करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे और क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रेषित हो सके।
क्या बोले प्राधिकरण के सचिव
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह का कहना 2031 की महायोजना लागू होने से क्षेत्र का विकास होगा। औद्योगिक व शिक्षण संस्थानों एवं चिकित्सा संस्थानों हाईवे फेस्लीटि एचएफ से लोगों को लाभ मिलेगा। हाईवे से 3सौ मीटर की दूरी पर उक्त निर्माणों को नियमनुसार स्वीकृति मिलेगी। उत्तर प्रदेश में महायोजना को लागू कराने में हापुड़ जिले को तीसरा स्थान मिला है।