Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की शुक्रवार को मेरठ में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में हुई 70वीं बोर्ड बैठक में 22 प्रस्तावों में से 20 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई।
भूमि खरीदने को लेकर भी हुई चर्चा (HPDA )
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव डा. नितिन कुमार गौड़ ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के विकास को लेकर तत्पर है। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र को विकसित करने के लिए और भूमि खरीदने की योजना है। जिसके लिए बेहतर कनेक्टिविटी को देखते हुए हापुड़ से मेरठ बाईपास मार्ग पर गांव धनौरा के जंगल की भूमि को किसानों से खरीदा जाएगी। हालांकि कितनी भूमि है इसकी योजना बनाई जा रही है।
इन कार्यों को मिली हरी झंडी (HPDA )
नगरीय अवस्थापना निधि के 4.78 करोड़ के छह कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों में गढ़मुक्तेश्वर मेला रोड पर 1.20 करोड़ की लागत से सडक़ का निर्माण, हिंडालपुर में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के परिसर की चारदीवारी के लिए 1.61 करोड़ का कार्य शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश जैव ऊर्जा नीति 2022 के तहत यहां कार्य कराए जाएंगे। प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत जीआईएस बेस्ड महायोजना 2031 की स्वीकृति का प्रस्ताव भी इस बैठक में रखा गया, जो पास कर दिया गया। मानचित्र शुल्कों की दरों में पुननिर्धारण के प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया।
यह प्रस्ताव भी किए पास (HPDA )
एचपीडीए की बोर्ड बैठक में गांव बांगर के पास हरित पट्टी के अवशेष भाग पर सामुदायिक सुविधाएं और फिलिंग स्टेशन के निर्माण संबंधी मानचित्र को स्वीकृत किया गया। खैरपुर खैराबाद में कृषि भूमि को उपयोग परिवर्तित करने का प्रस्ताव पास किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित गढ़मुक्तेश्वर के गांव सरूरपुर के पास हरित पट्टी में सीएनजी पंप की भूमि के प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया। इसके साथ ही प्रीत विहार आवासीय योजना के तहत 765केवी लाइन के प्रभावित दस भूखंडों को स्वीकृत कराने के प्रस्ताव को स्वीकृत नहीं मिली।
यह रहे मौजूद (HPDA )
बैठक में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, प्राधिकरण के अपर निदेशक कोषागार अतुल कुमार , नगर पालिका पालिका हापुड़ की अध्यक्ष चेयरमैन पुष्पा देवी, नगर पालिका पिलखुवा के अध्यक्ष विभु बंसल, एससी गौड, सचिव प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।