Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने आज बुधवार को हापुड़ एवं गढ़मुक्तेश्वर के मध्य अनाधिकृत निर्माणों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हापुड़ एवं गढ़मुक्तेश्वर के मध्य विभिन्न स्थानों पर अनधिकृ रूप से निर्मित तथा निर्माणाधीन ढाबे पाए गए, जिस पर उपाध्यक्ष द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उनके विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की प्रभावी कार्रवाई अविलम्ब करने के निर्देश दिए।
पूर्व में तैनात अवर अभियंताओं पर कार्रवाई के निर्देश (HPDA)
इसके साथ ही प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में पूर्व में तैनात अवर अभियंता के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में तैनात अभियंताओं द्वारा सभी पांच ढाबों के विरुद्ध आज ही सीलिंग की कार्यवाही की गई।
प्राधिकरण टीम द्वारा यहां की गई कार्रवाई (HPDA)
प्राधिकरण की टीम ने एनएच 9 ग्राम अठसैनी स्थित फुरकार उर्फ सूके का 1500 वर्ग मीटर पर बना शिवा ढाबा, अठसैनी में ही फुरकान पुत्र हनीफ का 2000 वर्ग मीटर पर बने महेंद्र फौजी ढाबा, राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गांव बांगर के पास नितिन व हरेंद्र यादव का 4000 वर्ग मीटर में हाईवे किंग ढाबा, बांगर के पास ही ओमप्रकाश व यश यादव का 5000 वर्ग मीटर में निर्माणाधीन ढाबा व गांव अठसैनी के पास अफजाल का 3000 वर्ग मीटर में शिवा ढाबा शक्ति चौधरी को सील कर दिया गया है। यह सभी निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति करें निर्माण कराए गए थे।
यह रहे मौजूद (HPDA)
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी प्रवर्तन एवं संबंधित अवर अभियंता भी मौजूद रहे। वहीं सीलिंग की कार्रवाई गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में तैनात प्रवर्तन अभियंताओं के द्वारा की गई।