Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण जहां एक ओर अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। वहां अब ड्रोन की मदद से अवैध कालोनियां को रोका जाएगा। इसको लेकर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ की पहल पर अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई, तमिलनाडू से आई टीम ने ड्रोन के माध्यम से एरियल सर्वे का प्रस्तुतिकरण किया गया।
अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई की टीम ने दिया प्रस्तुतिकरण(HPDA)
हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अपने विकास क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से एरियल सर्वे कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में अनाधिकृत कालोनी विकसित किए जाने तथा प्राधिकरण की योजनाओं में अनाधिकृत कब्जों पर प्रभावी रोकथाम की जा सके। इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार को अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई, तमिलनाडू से आई टीम के द्वारा हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में ड्रोन के माध्यम से एरियल सर्वे का प्रस्तुतिकरण किया गया।
तैयार किया जाएगा प्रस्ताव (HPDA)
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ द्वारा उपरोक्त प्रस्तुतीकरण के अवलोकन उपरान्त निर्देश दिए कि हापुड़ विकास में नगरीय क्षेत्र अथवा प्राधिकरण की योजनाओं के ड्रोन के माध्यम से एरियल सर्वे हेतु सुविचारित प्रस्ताव तैयार किया जाए।
यह रहे मौजूद
प्रस्तुतिकरण के दौरान हापुड़ HPDA के उपाध्यक्ष नितिन गौड़, सचिव, वित्त नियंत्रक, नगर नियोजन एवं अन्ना यूनिवर्सिटी के अधिकारीगण विग्नेश कुमार एवं योकेश आर मौजूद थे।
PDA