Friday, December 13, 2024

HPDA ने बाबूगढ़ में की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

HPDA kharwala24 News Hapur : HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने बाबूगढ़ क्षेत्र में करीब 39100 वर्ग मीटर भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने कुल नौ मामलों में कार्रवाई की है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची हुई है।

क्या है मामला

जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष महोदया, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण(HPDA) द्वारा अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को हापुड़ विकास विकास क्षेत्र के बाबूगढ़ में श्री प्रदीप कुमार सिंह, सचिव / सक्षम अधिकारी एच.पी.डी.ए के दिशा निर्देशन में पुलिस बल के सहयोग से नौ प्रकरणो में ध्वस्तीकरण कार्यवाही की गई।

HPDA ने इन प्लाटिंग को किया गया ध्वस्त :

नया बाईपास बाबूगढ़ रोड पर नृपेंद्र राणा व कासिम अली की 8400 वर्ग मीटर, बछलौता रोड नया बाईपास के निकट प्रदीप गुप्ता, सुदेश पाल की की 6700 वर्ग मीटर, चक्रसेनपुर बाबूगढ़ में राजीव कुमार की 4000 वर्ग मीटर, शहापुर जट्टा किठौर रोड कुचेसर चौपला पर कल्लू मल व देवेंद्र की 5000 वर्ग मीटर, शहांपुर जट्टा पुराना एनएच9 ओवर ब्रिज से पहले देवेंद्र, मोहम्मद जावेद व रविंद्र की 2500 वर्ग मीटर, एनएच 9 पर चक्रसेनपुर बाबूगढ़ पर जितेंद्र कुमार की 4500 वर्ग मीटर, बाबूगढ़ उर्फ चक्रसेनपुर में मनोज कुमार शर्मा की 2000 वर्ग मीटर, गांव शाहपुर जट्टे में विनोद, अशोक कुमार की 5000 वर्ग मीटर तथा किठौर रोड कुचेसर रोड चौपला पर संजय कुमार की 4000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध प्लांटिंग की ध्वस्त किया गया।

अभियान में यह रहे मौजूद :

इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता नीरज शर्मा, पियूष जैन व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।

सचिव ने दी चेतावनी :

हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण HPDA के सचिव द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

HPDA ने बाबूगढ़ में की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर HPDA ने बाबूगढ़ में की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

add1
add1

HPDA ने बाबूगढ़ में की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर HPDA ने बाबूगढ़ में की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर HPDA ने बाबूगढ़ में की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर HPDA ने बाबूगढ़ में की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles