Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा० नितिन गौड़ ने प्राधिकरण की प्रीत विहार, आनन्द विहार एवं ट्रान्सपोर्ट नगर योजनाओं तथा ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सड़क के सुदृढीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बेहतर रखी जाए सफाई व्यवस्था (HPDA)
प्रीत विहार योजना में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योजना में सड़कों एवं अन्य स्थानों पर गंदगी/कूड़ा पड़ा हुआ है। जिसे अविलम्ब हटवाने तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।
आनंद विहार योजना का मुख्य मार्ग का होगा बेहतर (HPDA)
आनंद विहार योजना में निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने योजना में अप्रयुक्त पड़ी बस स्टैण्ड की भूमि के निस्तारण के लिए प्रस्ताव दिए जाने के निर्देश दिए। ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योजना में सड़कों एवं कतिपय अन्य स्थानों पर गंदगी/कूड़ा पड़ा हुआ है तथा योजना की मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में है। उपाध्यक्ष सफाई व्यवस्था बेहतर कराने और योजना की मुख्य मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु नियमानुसार एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सड़क का निर्माण कार्य समय से कराएं पूरा (HPDA)
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सड़क के सुदृढीकरण का कार्य मौके पर बन्द है तथा कोई प्रगति नहीं हुई है, जबकि कार्य प्रारम्भ हुए दो माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य की प्रगति बढ़ाते हुए और गुणवत्तापूर्वक एवं ,समय से कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद (HPDA)
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह और नगर नियोजक भी उपस्थित थे।