Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण पिछले कुछ दिनों से प्रीत विहार और आनंद विहार योजना में रहने वाले लोगों को सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब आनंद विहार और उसके आसपास की सड़कों को जगमग करने की तैयारी तेजी से चल रही है। करीब 60 लाख रुपये की लागत से प्राधिकरण आनंद विहार योजना में सोडियम लाइटों को बदलकर एलईडी लाइट और हाईवे पर स्ट्रीट लाइट लगवाएगा।
विकास पर दे रहा प्राधिकरण ध्यान (HPDA)
पिछले कुछ दिनों में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की स्थिति बेहतर हुई है। प्राधिकरण की रिकार्ड आय जहां हुई है, वहीं बाहरी निवेशकों की दिलचस्पी के कारण आनंद विहार और प्रीत विहार जैसी वर्षों से पड़ी शिथिलता अब दूर होने लगी है। दोनों ही क्षेत्रों में प्राधिकरण द्वारा विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा करीब 20 लाख रुपये की लागत से आनंद विहार में लगी सोडियम साइटों को बदलने का कार्य किया जाएगा।
हाईवे पर भी बेहतर होगी पथ प्रकाश व्यवस्था (HPDA)
इसके साथ ही प्राधिकरण द्वारा हाईवे पर भी स्ट्रीट लगाने की योजना है। शहर के अंदर यह दिल्ली रोड पर कुछ स्थानों पर लाइटें लगी हुई है। जबकि सेंचुरी से निजामपुर बाईपास पर रात के समय अंधेरा रहता है। इस स्थिति के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ऐसे में किरण इस क्षेत्र में सड़क के बीचोबीच स्ट्रीट लाइटें लगवाएगा।
इसके अन्तर्गत इस चिन्हित स्थान पर 18 नए पोल लगाए जाएंगे। कुल मिलाकर इस स्थान पर लाइटें लगवाने के लिए करीब 40 लाख रुपये की लागत आएगी। जिसके कारण इस सड़क पर रोशनी की कमी नहीं रहेगी और वाहन चालको को भी सहूलियत मिल सकेगी।
जल्द पूरा होगा कार्य
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि लगातार प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र का विकास हो सके। अगले कुछ दिनों में विकास की और भी कई बड़ी योजनाएं हैं। आनंद विहार में एलईडी और दिल्ली रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य अगले एक माह में पूरा हो जाएगा।