HPDA Khabarwala 24 News Hapur : हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने हापुड़ स्माॅल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की।
प्राधिकरण के सभागार में हुई बैठक में हापुड़ स्माॅल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएसन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने बताया की मेरठ प्राधिकरण फैक्ट्री बनाने पर आगे पीछे को छोड़ कर डपलपमेंट चार्ज लिया जाता है । जबकि हापुड विकास प्राधिकरण पूरे प्लाट पर डपलपमेंट जांच लेता है। उन्होंने कहा कि हापुड़ के उद्यमियों को भी मेरठ विकास प्राधिकरण की तरह सुविधा दी जाए। उन्होंने बताया कि हापुड़ में औद्योगिक क्षेत्र नहीं है। जल्द से जल्द यहां औद्योगिक क्षेत्र बनवाया जाए। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और नियमानुसार समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुनील जैन, ललीत छावनी वाले, शान्तनु सिंहल, पवन शर्मा आदि मौजूद थे।