Wednesday, April 23, 2025

Hrithik Roshan and JUnior NTR जूनियर एनटीआर कर रहे हैं WAR-2 की तैयारी, ऋतिक रोशन को मैच करना आसान नहीं

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Hrithik Roshan and JUnior NTR बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर-2’ को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। फिल्म के बारे में हालांकि अभी तक ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है, लेकिन लीड एक्टर्स के अनाउंसमेंट और सीक्वल फिल्म होने की वजह से ही इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। खबर है कि फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर ने अपना वजन भी काफी हद तक कम किया है। फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल रहे ईश्वर हैरिस ने बताया कि एक्टर अभी डायट पर हैं।

वजन घटाने पर काम कर रहे जूनियर NTR (Hrithik Roshan and JUnior NTR)

मना स्टार्स के साथ बातचीत में हैरिस ने बताया कि अपने को-स्टार के साथ मैच कर पाने के लिए एनटीआर अपनी फिजीकल हेल्थ पर काम कर रहे हैं। क्योंकि RRR की शूटिंग के दौरान हैरिस को जूनियर एनटीआर से मिलने का मौका नहीं मिला था तो ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या वह जूनियर एनटीआर से मिले हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह एक ऐड की शूटिंग के दौरान उनसे मिले थे। हैरिस ने बताया, “मैं हाल ही में जूनियर एनटीआर से मिला था जब वह जेप्टो का ऐड शूट कर रहे थे। वह थोड़े कमजोर लग रहे थे।”

ऋतिक रोशन से मैच करना आसान नहीं (Hrithik Roshan and JUnior NTR)

हैरिस ने बताया, “उस दिन उन्हें बुखार था। वह कुछ वक्त से डायटिंग भी कर रहे थे क्योंकि उन्हें ऋतिक रोशन के साथ मैच करना है। ऋतिक रोशन को मैच कर पाना आसान नहीं है। मैं उनके साथ मैच करने की कोशिश नहीं कर रहा, लेकिन फिर भी मैं फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि जूनियर एनटीआर अन्ना मुझे इंस्पायर करते हैं।” पिछले दिनों जूनियर एनटीआर की दुबई वैकेशन से तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थीं तो लोग उन्हें लेकर काफी परेशान हो गए। क्योंकि वह काफी दुबले नजर आ रहे थे।

घटा वजन देखकर आए लोगों के कमेंट (Hrithik Roshan and JUnior NTR)

जहां कुछ लोगों ने कयास लगाए कि वह वॉर-2 की शूटिंग के लिए अपना वेट कम कर रहे हैं, तो वहीं किसी ने दावा किया कि वह शायद वजन घटाने की दवा ले रहे हैं। इसी तरह के ढेरों कमेंट तस्वीरों पर आए। टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ सुपरहिट रही थी और इसके पार्ट-2 का दर्शकों को काफी वक्त से इंतजार था। फिल्म के पहले पार्ट की जिम्मेदारी जहां सिद्धार्थ आनंद ने संभाली थी वहीं दूसरे पार्ट का निर्देशन अयान मुखर्जी करने वाले हैं। अयान क्योंकि ब्रह्मास्त्र जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं, तो उनसे फैंस की उम्मीदें भी ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles