Sunday, March 23, 2025

Huawei HarmonyOS Latest News जिस चीनी कंपनी पर अमेरिका ने लगाया बैन, Apple को उसने ही पछाड़ा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Huawei HarmonyOSचीन में Huawei 20 मार्च को एक बड़े इवेंट का आयोजन करने वाली है। इवेंट में कंपनी HarmonyOS NEXT के स्टेबल वर्जन वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। हालांकि, इस लॉन्च से पहले ही Huawei को चीनी मार्केट में अच्छी खबर मिल गई है। काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, Huawei साल 2024 की चौथी तिमाही में चीनी स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पोजिशन पर है। कंपनी का मार्केट शेयर 18.1 फीसदी है। अमेरिकी बैन के कई साल बाद Huawei होम मार्केट में अपनी पोजिशन को मजबूत कर रही है।

चीन में ब्रांड ने ऐपल को पीछे छोड़ दिया है (Huawei HarmonyOS)

काउंटरपॉइंट रिसर्च के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, HarmonyOS ने मेनलैंड चाइना में iOS को पछाड़ दिया है। हालांकि, अभी भी चीनी बाजार में एंड्रॉयड एक बड़ा प्लेयर है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 के चौथे क्वार्टर में चीनी मार्केट में एंड्रॉयड की हिस्सेदारी 64 फीसदी है।

चीनी मार्केट में iOS से ज्यादा है हिस्सेदारी (Huawei HarmonyOS)

वहीं Harmony OS की हिस्सेदारी 19 फीसदी है, जबकि iOS की हिस्सेदारी 17 फीसदी है। सिर्फ चौथी तिमाही में ही नहीं बल्कि Harmony OS पूरे साल (2024 में) iOS से आगे रहा है। ये Huawei के लिए बड़ी उपलब्धि‍ है। एक वक्त में Huawei अपने स्मार्टफोन कारोबार को बचाने के लिए जूझ रही थी।

प्रतिबंध के बाद एंड्रॉयड का सपोर्ट हटाया (Huawei HarmonyOS)

अमेरिका ने हुवावे पर कई सारे प्रतिबंध लगाए हैं. पहले हुवावे के फोन्स Android प्लेटफॉर्म पर काम करते थे, लेकिन अमेरिकी प्रतिबंध के बाद इन प्लेटफॉर्म्स से एंड्रॉयड का सपोर्ट हटा लिया गया. ये ही एक वजह थी, जिसकी वजह से Huawei ने Harmony OS पर काम करना शुरू किया.

मार्केट शेयर में भी ऐपल से आगे निकला (Huawei HarmonyOS)

कंपनी लगातार इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती रही और अब ये ऑपरेटिंग सिस्टम चीनी मार्केट में iOS से आगे निकल चुका है। मेनलैंड चीन में Huawei सिर्फ सॉफ्टवेयर के मामले में ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन और टैबलेट मार्केट शेयर में भी ऐपल से आगे निकल चुका है।

चीन में मिल रहा प्रमोशन, ग्रोथ 15.5% (Huawei HarmonyOS)

ईयर-ऑन-ईयर कंपनी की ग्रोथ 15.5 परसेंट हुई है। ब्रांड की सेल में Nova 13 और Mate 70 सीरीज का योगदान है। काउंटरपॉइंट का कयास है कि आने वाले वक्त में HarmonyOS का एडॉप्शन बढ़ेगा। बड़ी वजह चीनी सरकार का सब्सिडी देना है। चीनी सरकार 6000 युआन के स्मार्टफोन पर 500 युआन की सब्सिडी दे रही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles