Khabarwala 24 News New Delhi : Huge Reserves Crude Oil यूपी के बलिया जिले के सागरपाली गांव के पास स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के परिवार की जमीन पर कच्चे तेल का विशाल भंडार मिला है। इस जमीन में 3,000 मीटर की गहराई में तेल के भंडार की खोज गंगा बेसिन में किए गए तीन महीने के सर्वेक्षण के बाद हुई है। ONGC ने सेनानी परिवार से साढ़े छह एकड़ जमीन तीन साल के लिए पट्टे पर ली है और सालाना 10 लाख रुपये का भुगतान कर रही है। बताया जा रहा है कि 3,000 मीटर की गहराई में तेल है।
तेल का भंडार बहुत गहराई में है (Huge Reserves Crude Oil)
ONGC के अधिकारियों के मुताबिक, यहां तेल का भंडार तो है, लेकिन बहुत गहराई में है। इसके लिए 3,001 मीटर गहरी बोरिंग कराई जा रही है। इस खुदाई के लिए रोजाना 25,000 लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, खुदाई का काम बहुत तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि अप्रैल महीने के आखिर तक तेल की सतह तक बोरिंग का काम पूरा हो जाएगा। यहां से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गंगा बेसिन में चिन्हित अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के कुएं खोदे जाएंगे।
किसानों की भी खुलेगी किस्मत (Huge Reserves Crude Oil)
जमीन के स्वामी नील पांडे ने बताया कि ONGC कंपनी ने 3 सालों के लिए हमारी जमीन को 10 लाख सालाना देने पर एग्रीमेंट किया है। 3 साल के बाद इसे 1 साल और बढ़ाया जाएगा। यहां कच्चे तेल के भंडारण होने की संभावना पर खुदाई की जा रही है। अगर खुदाई में तेल मिल जाता है, तो आसपास की सभी जमीनों को महंगे दामों में अधिग्रहण ONGC कंपनी कर लेगी, जिससे किसानों को बहुत फायदा होगा।
300 किमी क्षेत्र में फैला भंडार (Huge Reserves Crude Oil)
जानकरी के मुताबिक कच्चे तेल और गैस का यह अकूत भंडार (Immense Reserve of Crude Oil and Gas) बलिया के सागर पाली गांव (Sagarpali Village) से प्रयागराज के फाफामऊ तक फैला है, जो कि 300 किमी का क्षेत्र है। इस भंडरा के मिलने से भारत न केवल ईंधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा बल्कि अरब देशों पर उसकी निर्भरता भी ख़त्म हो जाएगी। कहा जा रहा है कि कच्चे तेल के इस विशाल भंडार (Huge Reserves) से कई दशकों तक ईंधन मिलता रहेगा।