Humayun Bhat Khabarwala 24 News Jammu & Kashmir : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकरनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान जम्मू कश्मीर के शहीद डीएसपी हुमायूं भट को नम आंखों के बीच बडगाम में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे पहले, श्रीनगर के जिला पुलिस लाइन में पूरे सम्मान के साथ आखरी विदाई दी गई।
इस दौरान जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे और उन्होंने भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद डीएसपी को पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पूर्व आईजीपी गुलाम हस्सान भट ने भी अपने शहीद बेटे डीएसपी हुमायूं भट के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। एक पिता होने के नाते वो भले ही अंदर से टूट चुके हों लेकिन एक पुलिस अफसर के तौर पर श्रद्धांजलि देते समय वो काफी शांत और दृढ़ दिखे। परिवार की कुछ महिलाएं रोते बिलकते हुए अपने जवान बेटे की आखिरी बार दर्शन किए।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार डीएसपी हुमायूं भट का परिवार दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल का रहने वाले हैं। काफी समय से यहीं रह रहे हैं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि करीब एक साल पहले शहीद डीएसपी हुमायूं भट की शादी हुई थी और उनका 29 दिन का एक बच्चा भी है। वो 2019 बैच का अधिकारी थे।
अनंतनाग में बुधवार को मुठभेड़ के दौरान सेना के एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल के अधिकारी शहीद हो गए। कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद तीनों ने वीरगति को प्राप्त किया।
गुरुवार को दूसरे दिन अनंतनाग जिले के कोकरनाग में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में छिपे आतंकियों के खात्मे के लिए पैरा कमांडो भी मैदान में उतारे गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में उजैर खान समेत दो आतंकियों को घेरा गया है।