Khabarwala 24 News New Delhi: Husband Viral Video कुछ लोग अपने पार्टनर को धोखा देने से नहीं चूकते। कभी कोई लड़की अपने पति को छोड़कर पराए मर्द के साथ चक्कर चला लेती है, तो कभी कोई पुरुष बीवी की मौजूदगी में ही दूसरी महिला को पटाने की कोशिश करने लगता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेस्टोरेंट में बीवी के साथ गया शख्स, वहां नजर आ रही दूसरी महिला को पटाने की कोशिश करता है। वो उस महिला से फोन नंबर भी मांगता है, लेकिन वो ऐसा चूना लगा जाती है कि पति के मुंह से चू भी नहीं निकल पाता।
सुंदर हसीना को देखकर फिसला दिल (Husband Viral Video)
Husband Viral Video इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को वाहिद हाशेमियां (Wahid Hashemian) ने शेयर किया है, जो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वीडियो में भी वाहिद ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि इस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है। हालांकि, इस तरह की घटनाएं कई बार हमारी आंखों के सामने देखने को मिल जाती हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में वाहिद ने वैसी ही घटना को रिक्रिएट किया है।
Husband Viral Video वीडियो में आप देख सकते हैं कि पत्नी के साथ एक शख्स रेस्टोरेंट गया है। वहां पर काउंटर से लौट रही सुंदर हसीना को देखकर उसका दिल फिसल जाता है। सुंदर हसीना भी शख्स के मन की बात को समझ लेती है और तुंरत आंख मारती है। इसके बाद मोबाइल नंबर लेने की बात करती है। शख्स चुपके से अपना मोबाइल फोन उसे पकड़ा देता है और बीवी की तरफ नजर करके देखने लगता है।
मियां-बीवी शख्स को बाय कर हो जाते हैं फुर्र (Husband Viral Video)
Husband Viral Video बुरका पहनी सुंदर हसीना जैसे ही मोबाइल अपने हाथ में लेती है, तुरंत वो गेट के बाहर निकल जाती है। दूसरी ओर शख्स को लगता है कि अब उसका नंबर मिल ही जाएगा। जैसे ही वो मोबाइल लेने के लिए पलटता है, वो सुंदर हसीना कार में अपने शौहर के साथ बैठकर निकल जाती है। कार के अंदर से मियां-बीवी दोनों इस शख्स को बाय करते हैं। शख्स को कुछ समझ ही नहीं आ पाता कि ये क्या हो गया।
Husband Viral Video दूसरी ओर बीवी उससे खाने के ऑर्डर के बारे में पूछती है तो वो उसे भी मोबाइल के बारे में नहीं बता पाता है। वो चुपचाप बिना चू किए उसकी बातों को सुनता है। लेकिन चेहरे से मोबाइल जाने का गम साफ दिख रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है। हजारों में कमेंट्स आए हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Husband Viral Video)
Husband Viral Video वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा तब होता है जब आप अपने रिश्तों के बारे में सुनिश्चित नहीं होते। दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि यह बहुत अच्छा और पसंद किया जाने वाला तरीका था, इसे बिल्कुल भी अपराध नहीं माना जाना चाहिए।
Husband Viral Video हनाना नाम के यूजर ने लिखा है कि इस बंदे की पहले से ही बीवी है, लेकिन नजरें इधर-उधर ही भटक रही हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि कई ऐसे लोग हैं, जो दूसरी महिलाओं का नंबर पाने को उत्सुक रहते हैं। किसी भी तरह बस उन्हें नंबर चाहिए होता है। वैसे लोगों के लिए भगवान ने ये अच्छा सबक दिया है।