Hydel News Khabarwala24NewsHapur : पुलिस प्रवर्तन दल हापुड़ की टीम ने शुक्रवार को बुलंदशहर और नोएडा में छापा मारा। इस दौरान बिजली की चोरी कर ओयो होटल, ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन और मिल्क चिंलिंग स्टेशन को पकड़ा। दोनों प्रतिष्ठानों पर करीब 1.25 करोड़ की चोरी पकड़ी गई है। संबंधित क्षेत्रों के डिवीजन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हंै, जिस पर एमडी कार्यालय संज्ञान ले सकता है।
मिल्क प्लांट पर लाखों की बिजली चोरी पकड़ी
एई विजिलेंस एससी यादव के नेतृत्व में ईई रेड धीरेंद्र कुमार, एई मीटर पंकज अग्रवाल, जेई टेक्नीशियन राजकुमार, सुमन पावर प्रभारी निरीक्षक, विरेंद्र सिंह अवर अभियंता विजिलेंस की टीम बृहस्पतिवार रात में बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के नगला गोविंदपुर में पहुंची। वहां मुशाईद पुत्र जरीफ के कनेक्शन की जांच की गई। मिल्क चिलिंग प्लांट में सीधे चोरी की जा रही थी, साथ ही घरेलू बिजली चोरी भी पकड़ी गई। जांच में 8950 वाट की चैकिंग रिपोर्ट भरी गई। अधिकारियों ने बताया कि करीब 22-25 लाख रुपये इसका जुर्माना बनेगा।

यहां मिली 90 लाख की बिजली चोरी
इसके बाद टीम ने नोएडा सेक्टर 62 के खोड़ा कॉलोनी स्थित पलक गेस्ट हाउस पर छापा मारा। यहां महावीर सिंह पुत्र यादराम के नाम से कनेक्शन था। परिसर में घरेलू विद्या में 14 किलोवाट का कनेक्शन था। लेकिन मीटर के इनकमिंग केबल में कट कर, चोरी से ओयो होटल और ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाते पाया गया। 28 ई रिक्शा और 20 बैटरी चार्ज होते मिले। इस परिसर में 59840 वाट की चोरी पकड़ी गई, जिसका जुर्माना करीब 90 लाख से ऊपर बनेगा।
-संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों पर लटकी तलवार-
विजिलेंस ने मुखबिर की सूचना पर हापुड़ से 50-60 किलोमीटर दूर स्थित इन स्थानों पर छापा मारकर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी है। सालों से यहां कार्य हो रहा है, लेकिन संबंधित क्षेत्रों के अधिकारी इतने बड़े लाइनलॉस पर नियंत्रण नहीं कर पाए। ऐसे में अधिकारियों का संरक्षण भी मिलने से इंकार नहीं किया जा सकता।