Khabarwala 24 News New Delhi : Hydra Facial Benefits हाइड्रा फेशियल एक बहुत ही सेफ और इफेक्टिव फेशियल ट्रीटमेंट है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों की स्किन पर अपना असर दिखाता है। यह ट्रीटमेंट सेंसिटिव स्किन के लिए भी नुकसानदायक नहीं है।
त्वचा की डीप क्लीनिंग करने के साथ साथ स्किन में नमी बनाए रखता है। एक एडवांस और त्वचा को बिना किसी नुकसान के किया जाने वाला स्किन केयर ट्रीटमेंट है, जो स्किन को एक्सफोलिएट, डीप-क्लीन और हाइड्रेट करता है। इससे स्किन में इंस्टेंट निखार आता है और त्वचा मुलायम व ग्लोइंग लगती है। आइए इसके फायदे विस्तार में जानते हैं…
त्वचा ज्यादा जवां और फ्रेश (Hydra Facial Benefits)
हाइड्रा फेशियल त्वचा को गहराई से साफ कर स्किन से डेड सेल्स हटाता है और पोर्स को खोलता है, जिससे त्वचा साफ, ताजगी भरी और ज्यादा स्वस्थ दिखती है। हाइड्रा फेशियल फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में सहायक है, जिससे त्वचा ज्यादा जवां और फ्रेश दिखती है। स्किन की इलास्टिसिटी को भी सुधारता है।
हाइड्रेशन व मॉइस्चराइजिंग (Hydra Facial Benefits)
हाइड्रा फेशियल में खास प्रकार के हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल होता है जो त्वचा को तुरंत नमी प्रदान करता है। यह स्किन को नर्म, मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है, जिससे त्वचा का सूखापन कम होता है।
नेचुरल ग्लो को बढ़ाता है (Hydra Facial Benefits)
हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट में एंटीऑक्सीडेंट्स और हयालुरोनिक एसिड से भरपूर खास सीरम का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और उसमें नई फ्रेशनेस लाता है। हाइड्रा फेशियल स्किन में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है, जिससे स्किन में नेचुरल निखार आता है।
पिगमेंटेशन में सुधार लाना (Hydra Facial Benefits)
ये फेशियल ट्रीटमेंट त्वचा की टोन को एक समान बनाता है और पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और अन्य दाग-धब्बों से संबंधित समस्याओं को कम करने में मदद करता है। ये ट्रीटमेंट ऑयली स्किन के लिए लाभदायक है, क्योंकि यह त्वचा में आने वाले ऑयल को नियंत्रित कर उसे संतुलित करता है, जिससे ब्रेकआउट्स कम होते है।