Khabarwala 24 News New Delhi : Hyundai Aura Car कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी ऑरा कार पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। नवंबर 2024 में हुंडई ऑरा खरीदने वाले लोगों को कुल मिलाकर 43,000 की छूट मिल रही है।
अगर आप मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली इस कार के किसी एक वैरिएंट को घर लाने के मूड में हैं, तो आप उस वैरिएंट पर मिल रही छूट की डिटेल्स जान सकते हैं। हुंडई ऑरा के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.49 लाख से शुरू होती है और 9.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।
फीचर्स क्या हैं (Hyundai Aura Car)
इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC, वायरलैस फोन चार्जर और ऑटो हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग (4 एयरबैग स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, आइएसोफिक्स एंकर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।