Monday, September 16, 2024

Hyundai AURA Hy-CNG डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ हुंडई ने लॉन्च की कार, फैमिली सेडान, देगी 28KM का माइलेज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Hyundai AURA Hy-CNG हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने सबसे किफायती सेडान कार Hyundai Aura के बेस-स्पेक ‘E’ ट्रिम को फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस फैमिली सेडान कार की कीमत 7.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बता दें कि, CNG कारों में डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सबसे पहले टाटा मोटर्स द्वारा किया गया था।

Hyundai AURA Hy-CNG टाटा ने अपने टिएगो, टिगोर और पंच जैसी कारों में इस तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी की ख़ास बात ये है कि कार में एक बड़े सीएनजी सिलिंडर के बजाय दो छोटे-छोटे (डुअल) सिलिंडर दिए जाते हैं जो कार के भीतर बेहतर बूट स्पेस प्रदान करते हैं जिससे आपको कार की डिग्गी से समझौता नहीं करना होता है। कंपनी का दावा है कि ये कार 28.4 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है।

हुंडई ऑरा Hy-CNG (Hyundai AURA Hy-CNG)

इस सेडान कार के लुक और डिज़ाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार पहले भी सीएनजी विकल्प में उपलब्ध थी अब इसमें डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। हुंडई ऑरा हाई-सीएनजी ई ट्रिम में 1.2 लीटर की क्षमता का बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 69 एचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 95.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

सेडान में मिलते हैं ये फीचर्स (Hyundai AURA Hy-CNG)

AURA Hy-CNG में फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर सीट हाइट एड्जेस्टमेंट, एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ 8.89 सेमी स्पीडोमीटर शामिल है। सेडान में स्टाइलिश Z-आकार का एलईडी टेललैंप भी दिया गया है जो इसके डिजाइन अपील को बढ़ाता है। सेफ्टी के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग, 3 पॉइंट सीट बेल्ट (सभी सीटें), सीटबेल्ट रिमाइंडर (सभी सीटें), और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

2 लाख से अधिक यूनिट्स सेल (Hyundai AURA Hy-CNG)

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि हम लगातार नए-नए प्रोडक्ट पेश करने का प्रयास करते हैं जो हमारे ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप हो। हुंडई ऑरा हाई-सीएनजी ई ट्रिम स्टाइल, सेफ्टी या परफॉर्मेंस से समझौता किए बिना एक बेहतर मोबिलिटी प्रदान करती है। जब से इस कार को पेश किया है तबसे लॉन्च के बाद से 2,00,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है। उम्मीद है कि नया मॉडल और भी पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!