Tuesday, March 4, 2025

Hyundai Creta EV launch हुंडई ने लॉन्च की मोस्ट-अवेटेड क्रेटा इलेक्ट्रिक, मार्केट में बटोर रही खूब चर्चा, जानिए वैरिएंट, फीचर्स, रेंज की पूरी डिटेल्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Hyundai Creta EV launch भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुंडई ने अपनी मोस्ट-अवेटेड क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। क्रेटा ईवी कुल 6 वैरिएंट में उपलब्ध है जिनमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (O), प्रीमियम, स्मार्ट (O) LR और एक्सीलेंस LR शामिल हैं। ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.49 लाख रुपये तक जाती है। आइए एक नजर डालते हैं ईवी के वैरिएंट वाइज फीचर्स और दूसरी डिटेल्स पर…

इन कारों से होगा मुकाबला (Hyundai Creta EV launch)

भारतीय मार्केट में इस मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा XUV 400, टाटा कर्व EV और MG ZS EV जैसी कारों से होगा। बता दें कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 10 एक्सटीरियर पेंट स्कीम में उपलब्ध है एबिस ब्लैक पर्ल मेटैलिक, एटलस व्हाइट मेटालिक, फिएरी रेड पर्ल मेटालिक, स्टारी नाइट मेटालिक, ओशन ब्लू मेटालिक और ओशन ब्लू मैट।

धांसू फीचर्स से लैस है ईवी (Hyundai Creta EV launch)

क्रेटा ईवी के खास फीचर्स में 8-वे एडजस्टेबल पावर्ड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन वाली ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस और ट्विन स्क्रीन शामिल है।

450 किमी से ज्यादा है रेंज (Hyundai Creta EV launch)

क्रेटा ईवी 2 बैटरी पैक में आती है जिसमे 42kWh यूनिट और एक बड़ा 51.4kWh ऑप्शन शामिल है। क्रेटा ईवी के एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (O) और प्रीमियम वेरिएंट में 42kWh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज पर 390 किमी रेंज ऑफर करती है। दूसरी ओर स्मार्ट (O) लॉन्ग रेंज और एक्सीलेंस लॉन्ग रेंज ट्रिम्स में 51.4kWh की बैटरी दी गई है जो 473 किमी की रेंज ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles