Khabarwala 24 News New Delhi :Hyundai I20 Sale अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता हुंडई (Hyundai) फरवरी, 2025 में अपनी पॉपुलर हैचबैक i20 पर बंपर छूट दे रही है। इस दौरान हुंडई i20 खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 65,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
धांसू हैं कार के फीचर्स (Hyundai I20 Sale)
हुंडई i20 के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं।
कुछ ऐसा है पावरट्रेन (Hyundai I20 Sale)
पावरट्रेन के तौर पर हुंडई i20 में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और सीबीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इतनी है कार कीमत (Hyundai I20 Sale)
बता दें कि हुंडई i20 एक 5-सीटर हैचबैक कार है जो ग्राहकों को मौजूदा समय में 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। भारतीय मार्केट में हुंडई i20 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11.25 लाख रुपये तक जाती है।