Sunday, April 20, 2025

Hyundai Ioniq 9 SUV हुंडई की नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार केवल 24 मिनट में होगी चार्ज, जानें बाकी डिटेल्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Hyundai Ioniq 9 SUV साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी एक और नई SUV को पेश किया है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसका नाम Hyundai Ioniq 9 है। हुंडई ने अपनी यह इलेक्ट्रिक कार लॉस एंजेलिस ऑटो शो 2024 में पेश की है।

वहीं यह कार साल 2026 में लॉन्च हो सकती है। Hyundai Ioniq 9 तीन रो वाली कार है, जिसमें 7 लोग बैठ सकते हैं। ऐसे में बड़ी फैमिली के लिए यह कार बेस्ट है। यह कार अपने लेटेस्ट डिजाइन और फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। आइए जानते हैं Hyundai ioniq 9 की क्या खासियत है…

लुक्स और डिजाइन (Hyundai Ioniq 9 SUV)

हुंडई की इस नई SUV Ioniq 9 का लुक काफी आकर्षक है। यह कार 5060 मिमी लंबी, 1980 मिमी चौड़ी और 1790 मिमी ऊंची है। वहीं इस कार में 3130 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। कार की साइज भी काफी बड़ा है, जो बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है। कार के फ्रंट पर पैरामेट्रिक पिक्सल स्टाइल LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और बोनट में क्रीच लाइंस कार को काफी अच्छा लुक दे रहे हैं।

परफॉर्मेंस और बैटरी (Hyundai Ioniq 9 SUV)

Hyundai Ioniq 9 एक बड़ी कार है। ऐसे में इस कार में बैटरी की भी ज्यादा जरूरत पड़ेगी। इस कार में 110.3kWh की बैटरी है, जो सिंगल चार्जिंग में 620 KM तक का सफर कवर कर सकती है। वहीं इस कार को 350kW के चार्जर से चार्ज करने पर कार 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। कार में डायनेमिक टॉर्क वेक्टरिंग, लेटरल विंड स्टेबिलिटी कंट्रोल और टेरेन ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे रफ रोड फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं यह कार 2500 किलो का वेट खींचने में भी सक्षम है।

इंटीरियर डिजाइन (Hyundai Ioniq 9 SUV)

Hyundai Ioniq 9 के अंदर का डिजाइन भी काफी खास है। कार के अंदर आपको काफी स्पेस देखने को मिलेगा। कार में 1899 mm का हेडरूम, 2050mm का लेगरूम दिया गया है। इसके अलावा इस कार में डायनैमिक टच मसाज फंक्शन भी दिया गया है, जो केवल आगे की दो सीटों के लिए है। दूसरी रो की सीटें घूम सकती है, जिससे तीसरी रो में बैठे लोग सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles