Khabarwala 24 News New Delhi : Creta SUV Facelift नई क्रेटा को भारतीय कार बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च के 10 दिन के अंदर ही इसका वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है। क्रेटा फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है। अगर आप इस कार को बुक करते हैं तो आपको डिलीवरी के लिए कई महीनों तक इंतजार करना पड़ सकता है। दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने हाल ही में Creta SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। साउथ कोरियन कार कंपनी ने क्रेटा फेसलिफ्ट में 19 वेरिएंट्स दिए हैं। इनमें पांच इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन भी शामिल हैं। इंडस्ट्री में अब ये आम हो गया है कि टॉप वेरिएंट्स की डिमांड ज्यादा रहती है। हुंडई क्रेटा के साथ भी कोई अलग बात नहीं है। इसके भी सबसे महंगे वेरिएंट्स की ज्यादा डिमांड में चल रहे हैं।
4-5 माह तक इंतजार करना पड़ सकता है (Creta SUV)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई क्रेटा के डीजल वर्जन का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है। यह मॉडल 1. 5 लीटर डीजल इंजन, 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। अगर आप नई क्रेटा के डीजल वेरिएंट को बुक करते हैं, डिलीवरी के लिए 4 से 5 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है।
Hyundai Creta Petrol का वेटिंग पीरियड (Creta SUV)
क्रेटा में 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलता है। इस मॉडल में 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑप्शन मिलते हैं। 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन है जो 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आता है। नई क्रेटा के पेट्रोल मॉडल्स बुक करने पर डिलीवरी 3 से 4 महीने बाद मिलने की उम्मीद है।
सबसे ज्यादा डिमांड में क्रेटा का ये वेरिएंट (Creta SUV)
नई क्रेटा के सात ट्रिम में से कस्टमर्स टॉप-स्पेक SX(O) को सबसे ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। इस ट्रिम में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इंजन व ट्रांसमिशन के हिसाब से Creta SX(O)की एक्स-शोरूम कीमत 17.24 लाख से 20 लाख के बीच है। कम डिमांड मिड-स्पेक S वेरिएंट की देखी जा रही है।