Khabarwala 24 News New Delhi : ICC Champions Trophy 2025 Final आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान मिशेल सैंटनर की अगुवाई में होने वाला यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। ऐसे में अगर बारिश के कारण फाइनल मुकाबला नहीं हो पाता है तो भारत और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम विजेता होगी आईए जानते हैं…
लीग स्टेज में भिड़ चुकीं हैं ये दोनों टीमें (ICC Champions Trophy 2025 Final)
चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड की टीम की टक्कर हो चुकी है। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था। इसके बाद दोनों टीमें अब 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। इस फाइनल भिड़ंत से पहले फैंस के लिए दुबई का मौसम चिंता का विषय बना हुआ है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे। जिसकी वजह से पॉइंट्स टेबल पर काफी असर पड़ा।
बारिश बनती है विलेन तो ट्रॉफी किसकी (ICC Champions Trophy 2025 Final)
अगर फाइनल मुकाबले में भी बारिश विलेन का किरदार निभाएगी तो कौन सी टीम विजेता बनेगी? आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अभी तक जीत के रथ पर सवार हैं यानी एक भी मैच में टीम इंडिया ने हार का सामना नहीं किया है। जिसके चलते ग्रुप ए में 6 अंको के साथ टीम इंडिया पॉइंट टेबल के टॉप पर रही। ऐसे में उम्मीद है कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच फाइनल में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
दुबई में 9 मार्च को कैसा रहेगा मौसम? (ICC Champions Trophy 2025 Final)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में मौसम की बात करें तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में 9 मार्च को बारिश की कोई संभावना नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि खेल में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं होगी। इसके बावजूद अगर फाइनल में बारिश खलल डालती है तो फिर ICC ने इसके लिए रिजर्व डे रखा है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।
ICC ने रखा है फाइनल के लिए रिजर्व डे (ICC Champions Trophy 2025 Final)
हालांकि इस बात की पूरी कोशिश की जाएगी की 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाए। अगर मैच बारिश से प्रभावित भी होता है तो डकवर्थ लुईस का भी प्रावधान है, लेकिन इसके लिए कम से कम तय किए गए ओवरों का खेल होना जरूरी है। इसके अलावा भी अगर बारिश के कारण खेल शुरू ही नहीं हो पाता है या बीच में ही रोक दिया जाता है तो फिर रिजर्व डे यानी 10 मार्च को फिर से मैच को शुरू किया जाएगा।