Hapur News Khabarwala 24 News Garhmukteshwar(Hapur):सरकारी अस्पताल में अगर आप भीषण गर्मी में इलाज कराने जा रहे हैं, तो घर से हाथ पंखा साथ में ले जाना होगा। गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक वीडियो सोशल वायरल हुई है। यह वीडियो कई सवाल खड़े कर रही है। आपको बता दें कि एक व्यक्ति सरकारी अस्पताल में बैठा है और अपने बच्चे को हाथों से हवा करता दिखाई दिया है। इस भीषण गर्मी में हर कोई परेशान है। लेकिन मरीज जो कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए बिजली न होने से सिर्फ पंखों शोपीस बने नजर आ रहे हैं।
भीषण गर्मी में चिकित्सकों का इंतजार करते हैं रोगी
अस्पताल में भले ही चिकित्सकों की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाता हो, लेकिन मरीजों की सुविधाओं कीओर कोई गंभीर नहीं है। अस्पताल में चिकित्सकों का इंतजार करते मरीजों को भीषण गर्मी मं परेशान होना पड़ रहा है। आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी में आए रोगियों को काफी खासी दिक्कत हो रही है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। इसमें एक व्यक्ति बच्चे को कपड़े से हवा करते हुए दिखाई दे रहा है। अस्पताल में बिजली न होने से गर्मी में रहने के लिए रोगी को मजबूर होना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी में अगर सरकारी अस्पताल में इलाज कराने जा रहे हैं तो सोच समझकर जाएं
अस्पताल के असुविधाओं के चलते झेलने पड़ सकती है परेशानी @CmoHapur @DmHapur @brajeshpathakup @CMOfficeUP pic.twitter.com/HbRlFJ6Gtc
— khabarwala24 (@khabarwala24) June 11, 2023
बिजली कटौती से अस्पतालों में हो रही दिक्कत
भीषण गर्मी के कारण आम आदमी परेशान है, एेसे में बिजली की आंख मिचौली से गर्मी के कारण कुछ देर भी बैठना मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते सरकारी अस्पताल में यह असुविधा हो रही है। हालांकि इस पूरे मसले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मगर यह वायरल वीडियो साफ बता रहा है कि सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं है। और इस भीषण गर्मी का अस्पताल में रोगियों को सामना करना पड़ रहा है।