Khabarwala 24 News New Delhi: Iftikhar Ahmed पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज इफ्तखार अहमद अपना दर्द बयां करते हुए दिखाई दिए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर इफ्तिखार ने बताया कि वह ऑलराउंडर नहीं बल्कि टेलेंडर हैं। पाकिस्तानी स्टार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इफ्तिखार अपनी बैटिंग पोजीशन के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं।
बैटिंग पोजीशन से खुश नहीं (Iftikhar Ahmed)
इफ्तिखार की बातों से साफ पता चल रहा है कि वह अपनी बैटिंग पोजीशन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। मीडिया से बीतचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए इफ्तिखार ने कहा, “भाई, मैं मिडिल ऑर्डर का प्लेयर नहीं हूं, मैं लोअर ऑर्डर का प्लेयर हूं। मैं ऑलराउंडर नहीं, टेलेंडर हूं।
आप देखते हैं कि मैं 7 वें या 8 वें नंबर पर खेलता हूं। दुनिया में अगर आप ऑलराउंडर और जो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं उन्हें देखें तो वह चौथे या पांचवें नंबर पर खेलते हैं। मैं 7 वें या 8 वें नंबर पर खेलता हूं। मुझे लगता है कि खुद को टेलेंडर समझता हूं।”
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 8, 2024
खेलते हैं पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट (Iftikhar Ahmed)
बता दें कि इफ्तिखार अहमद ने 2015 में पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 4 टेस्ट, 28 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 6 पारियों में उन्होंने 61 रन बनाए हैं और बॉलिंग में 1 विकेट लिया है। इसके अलावा वनडे की 24 पारियों में उन्होंने 38.37की औसत से 614 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया है और गेंदबाजी में 16 विकेट चटकाए। बाकी टी 20 इंटरनेशनल की 55 पारियों में उन्होंने 24.34 की औसत और 129.10 के स्ट्राइक रेट से 998 रन बना लिए हैं और 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया (Iftikhar Ahmed)
गौरतलब है कि इफ्तिखार 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए थे। उससे पहले भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी इफ्तिखार नजर आए थे। हालांकि दोनों ही वर्ल्ड कप में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।