खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रवीण कुमार ने मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आईजी के पुलिस लाइन में पहुंचे और परेड की सलामी ली। इसके बाद पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं मैस, बैरक, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, जी.डी.कार्यालय, गणना कार्यालय व यातायात कार्यालय आदि का वार्षिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित जिमनेजियम हॉल का उद्घाटन किया गया।