Thursday, December 12, 2024

IIA: अग्निशमन अधिकारियों ने उद्यमियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए किया प्रेरित

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

IIA Khabarwala24News Hapur इंडियन इन्डस्ट्रीज एसोसियेशन (आई.आई.ए) हापुड चैप्टर के तत्वावधान में आई.आई.ए सोसाइटी भवन, धीरखेड़ा पर चैप्टर चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में अग्निशमन अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। अग्निशमन अधिकारियों ने उद्यमियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रेरित किया।

बैठक में फायर स्टेशन परतापुर मेरठ से अग्निशमन अधिकारी ब्रजमोहन सिंह, शैलेन्द्र सिंह एवं लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे। उन्होंने में बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों को सलाह दी कि ये अपने उद्योगों में अग्निशमन विभाग के अग्नि सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। जिससे उद्योगों में आग से होने वाले नुकसान की घटनाओं को रोका जा सके। बैठक में उन्होंने उद्यमियों को अपने उद्योगों के लिए अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रेरित किया एवं उसको प्राप्त करने के लिये महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

 

सहायक निदेशक कारखाना भी बैठक में पहुंचे

इसके अलावा IIA  की बैठक में सहायक निदेशक कारखाना रवि प्रकाश सिंह ने भी उद्यमियों को फैक्टरी एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया एवं रजिस्ट्रेशन से होने वाले लाभों के बारे में बताया।

रियम इन्जीनियरिंग कम्पनी के विनम्र जैन भी पहुंचे

बैठक में गाजियाबाद के रियम इन्जीनियरिंग कम्पनी के विनम्र जैन भी उपस्थित हुए।उन्होंने बैठक में उपस्थित उद्यमियों को CAQM के आदेश से डीजल जेनरेटरों के प्रतिबन्धित होने पर CAQM द्वारा अनुमोदित जनरेटरों में लगायी जाने वाली RECD और इसके ड्यूल फ्यूल किट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

यह रहे मौजूद

IIA  की बैठक में पवन शर्मा, सतीश बंसल, प्रमोद गोयल, सोनू चुग, लवलीन गुप्ता, कपिल अरोड़ा. सवेन्द्र रस्तोगी, सौरभ अग्रवाल, सुनील जैन, सरजीत सिंह, संजय गोयल, हरीश शर्मा, सक्षम गुप्ता, राजीव गर्ग, महेन्द्र कंसल, जय नारायण गोयल, विपिन मितल, वैभव गुप्ता, कपिल गर्ग, राहुल गर्ग, गौरव जैन, आकाश शर्मा व अन्य उद्यमी बन्धु शामिल हुए।

IIA: अग्निशमन अधिकारियों ने उद्यमियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए किया प्रेरित

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles