Khabarwala 24 News Hapur(तुषार जैन): IIT Exam 2024 नगर के मेरठ रोड स्थित अशोक कालोनी निवासी ईशान जैन ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 810 वीं रैंक प्राप्त की। इस पर परिजन और गणमान्य लोगों ने मेधावी छात्र को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
सफलता का माता पिता को दिया श्रेय (IIT Exam 2024)
मेधावी छात्र ईशान जैन के पिता अनुज जैन, माता श्वेता जैन, जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, आर.के.जैन एडवोकेट ने मिठाई खिलाकर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। ईशान जैन ने इस सफलता का श्रेय माता पिता को दिया। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि ईशान ने जैन समाज का नाम रोशन किया गया। उन्होंने छात्र को भविष्य में और उच्च कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
इन्होंने भी दी बधाई (IIT Exam 2024)
जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन, महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, सुरेश चंद जैन, तुषार जैन, विकैस जैन, अर्चित जैन, राजीव जैन, राजेश जैन, मनोज जैन, शिल्पी जैन, प्राची जैन समेत जैन समाज के अन्य लोगों ने भी बधाई दी।