Khabarwala 24 News New Delhi: IITian Baba महाकुंभ में पॉपुलर हुए IIT वाले बाबा को भला कौन नहीं जानता? IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले अभय सिंह संन्यासी बन गए। अभय सिंह के कई इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं अब उनका एक डांस वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो जमकर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। IITian बाबा का यह डांस सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
IITian बाबा का डांस हुआ वायरल (IITian Baba )
इस वीडियो में IITian बाबा को भोलेनाथ के भजन पर नाचते देखा जा सकता है। IITian बाबा के डांस स्टेप्स काफी चर्चा में हैं। भोले के भजन में लीन ढ्ढढ्ढञ्जद्बड्डठ्ठ बाबा दिल खोलकर डांस कर रहे हैं। इस दौरान बाबा एक शिविर में मौजूद हैं। कई लोग बाबा के डांस पर जमकर तालियां बजा रहे हैं।
“ ..लोग कहें मीरा भई बावरी, सास कहे कुल नासी रे।”
वही पग घुंघरू बांध IITian बाबा भी आज खूब नाचे।
किसी की प्रभु भक्ति की मस्ती का मज़ाक बनाना कहाँ तक उचित है? pic.twitter.com/NDGvwxqcGY
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) January 17, 2025
लोगों ने उड़ाया मजाक (IITian Baba )
सोशल मीडिया पर कुछ लोग बाबा के मस्ती भरे डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। दरअसल बाबा के डांस स्टेप्स को देखकर कई लोग उनका मजाक बना रहे हैं। वहीं कुछ लोग बाबा के समर्थन में उतर आए हैं। रिटायर्ड IAS अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने बाबा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लोग कहें मीरा भई बावरी, सास कहे नासी रे। वही पग घुंघरू बांध IITian बाबा भी आज खूब नाचे। किसी की प्रभु भक्ति की मस्ती का मजाक बनाना कहां तक सही है।
IITian बाबा बने संन्यासी (IITian Baba )
बता दें कि बाबा अभय सिंह जूना अखाड़ा से ताल्लुक रखते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मेरा जन्म हरियाणा में हुआ, जिसके बाद मैंने ढ्ढढ्ढञ्ज बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। फोटोग्राफी सीखी और फिर सबकुछ छोड़ कर संन्यास धारण कर लिया।