Khabarwala 24 News Hapur: Illegal Dairies नगर के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित राजनगर और केशवनगर में पिछले काफी लंबे से आबादी के बीच चल रही अवैध दुग्ध डेयरियों के खिलाफ एनजीटी के आदेश के बाद नगर पालिका ने कार्रवाई शुरु कर दी है। शुक्रवार को नगर पालिका टीम डेयरी बंद कराने पहुंचे से संचालकों ने विरोध शुरु कर दिया। जिसपर तीन डेयरियों से एक एक भैंस नगर पालिका ने सुपुर्दगी में लेकर गौशाला भेज दिया और डेयरी को आबादी के बीच से हटाने के लिए एक दिन का अल्टीमेटम दिया है।
क्या है मामला (Illegal Dairies)
केशव नगर और राजनगर में आबादी के बीच संचलित अवैध दुग्ध डेयरियों के कारण रास्तों और नालियों में गंदगी का अंबार लगा रहता है। जिस कारण मोहल्लेवासियों को दुर्गंंध और गंदगी के कारण परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस संबंध में कालोनी के लोगों ने अनेक बार नगर पालिका और जिला प्रशासन से भी शिकायत की थी।
यह दिया अल्टीमेटम (Illegal Dairies)
एनजीटी के आदेश पर बृहस्पतिवार को एनजीटी के सहायक अभियंता विपुल कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका टीम और पुलिस डेयरी को बंद कराने के लिए कालोनी में पहुंची। जिसपर डेयरी संचालक एकत्रित हो गए और हंगामा शुरु कर दिया। नगर पालिका प्रशासन और पुलिस टीम ने डेयरी संचालकों को शांत कराया। इसके बाद नगर पालिका टीम नितेश यादव, मुकेश यादव और नरेश यादव को शनिवार तक आबादी के बीच से डेयरी हटाने का अल्टीमेटम दिया। साथ ही तीनों डेयरियों से एक एक भैंस सुपुर्दगी में लेकर नगर पालिका गौशाला भेज दी।
डेयरी नहीं हटाई तो होगी कार्रवाई (Illegal Dairies)
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि एनजीटी ने आबादी के बीच चल रही दुग्ध डेयरियों को हटाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद आबादी के बीच संचलित अवैध डेयरियों को हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। अगर इसके बाद भी डेयरी संचालकों द्वारा डेयरी नहीं हटाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।