Khabarwala 24 News Hapur: Illegal Mining बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में खनन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो स्थानों पर अवैध खनन का पर्दाफाश किया है। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ खनन अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। मौके से ट्रैक्टर, बुग्गी आदि बरामद किया गया है।
बछलौता नहर पर हो रहा था अवैध खनन (Illegal Mining)
खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम बछलौता नहर के पास व ग्राम वनखण्डा में अवैध मिट्टी खनन/ परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई। ग्राम बहलौता नहर के पास से 2 ट्रैक्टर, बुग्गी व 2 अवैध खननकर्ताओं को पकड़ा गया है। उक्त खनन की सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली गयी है। पकड़े गए आरोपी ग्राम बछलौता निवासी मोहित और होशियारपुर गढ़ निवासी बब्लू हैं।
बनखंडा नहर पर पकड़ा अवैध खनन (Illegal Mining)
इसके अलावा खनन विभाग की टीम ने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बनखण्डा नहर के पास भी छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन का पर्दाफाश किया। मौके से 2 भैंसा बुग्गी व बैल बुग्गी को कब्जे में लिया। खनन की सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई थी। इस मामले में रसूलपुर निवासी ओमवीर, कलुआ, चेतन, कुचेसर रोड चौपला निवासी नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने शुरू की जांच (Illegal Mining)
खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
