Khabarwala 24 News New Delhi : In Airport क्या आप जानते हैं एयरपोर्ट पर केवल कुछ ही समय तक रुकने की परमिशन होती है और रात में भी रुकने के लिए आपको एक निश्चित समय ही दिया जाता है. आजकल कोहरे और खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स लेकर ट्रेन तक देरी से चल रही हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें देखा जा रहा है कि फ्लाइट के सभी यात्री रनवे के पास ही बैठकर फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, खराब मौसम की वजह से ये फ्लाइट 13 घंटे लेट हो गई थी, जिस कारण लोग रनवे के पास ही बैठकर इंतजार और खाना खाने लगे। आइए जानते हैं एयरपोर्ट पर आप कितनी देर रुक सकते हैं और क्या हैं इसके नियम…
कितनी देरतक रुक सकते हैं? (In Airport)
आमतौर पर, लैंडिंग के बाद आप जब तक चाहें हवाईअड्डे के अंदर ट्रांज़िट एरिया में रह सकते हैं। अगर समय है तो अराइवल साइड जाने की बजाए आप यहां कुछ घंटे बिता सकते हैं। आप हवाई अड्डे के लाउंज का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेस्तरां में खाना-पीना कर सकते हैं या वेटिंग एरिया में आराम कर सकते हैं, जहां वाई-फाई, चार्जिंग आउटलेट, बेंच और टॉयलेट की सुविधाएं होती हैं। जैसे ही आप अराइवल की तरफ जाएंगे, फिर आप बिना नई एयरलाइन टिकट के एंट्री नहीं ले सकते।
फ्लाइट पर ठहरने का नियम (In Airport)
अगर आप लैंडसाइड एरिया में अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं तो आप जितना मर्जी चाहें उतना यहां वेट कर सकते हैं और यहां तक कि रातभर सो भी सकते हैं। इस एरिया में बैठने की जगह, कुछ शॉप, एक पुब्लिक टॉयलट और फ्री वाई फाई दिया जाता है। अगर आप एयरसाइड ट्रांजिट एरिया में कुछ समय इंतजार करना चाहते हैं तो उड़ान से कुछ घंटे पहले यहां आ सकते हैं।
रात भर रुकने का ये नियम (In Airport)
अगर आपने उसी टिकट पर रातभर रुकने की सुविधा बुक की है तो अपनी अगली उड़ान तक सुरक्षित एयरसाइड एरिया में रह सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कनेक्टिंग फ्लाइट्स में आमतौर पर यात्रियों को ट्रांजिट एरिया से बाहर नहीं निकलना पड़ता। इस स्थिति में वो एयरसाइड एरिया जा सकते हैं. लेकिन इसकी अनुमति आपको इंटरनेशनल उड़ानों में नहीं मिलेगी। इसके लिए पहले आपको दूसरे देश जाने के लिए वीजा और अन्य कागजी कार्रवाई करवानी पड़ेगी। अगर आपके पास चेक्ड इन बैग है तो पहले उसे कस्टम एरिया ले जाएं। इसके बाद आप लैंडसाइड एरिया जा सकते हैं और तबतक वहां इंतजार कर सकते हैं जबतक चेक इन डेस्क न खुला हो।