Khabarwala 24 News Hapur: (गौरव शर्मा): हापुड़ आब्सट्रटिक एंव गाईनेकोजेलिकल सोसायटी के तत्वावधान में हापुड़ में दो दिनों तक देश और प्रदेश के जाने-माने स्त्री रोग विशेषज्ञ आएंगे। गढ़ रोड स्थित मनोहर हेरिटेज में शनिवार और रविवार को ज्ञान गंगा हेल्दी वुमेन हेल्दी नेशन के नाम से एक व्याख्यान माला आयोजित होगी।
सोसायटी की अध्यक्षा डाक्टर नीता शर्मा, सेकेटरी डाक्टर दीपशिखा गोयल, संरक्षक डाक्टर आशा मिश्रा, डाक्टर अंजना सक्सैना, डाक्टर रेनू बंसल, ने बताया कि हापुड़ आब्सट्रटिक एंव बाईनेकोजेलिकल सोसायटी द्वारा ज्ञान गंगा हेल्दी वुमेन हेल्दी नेशन एक व्याख्यान माला का आयोजन प्रदेश सरकार स्तर पर यूपी चेप्टर आफ आब्सट्रटिक एवं गाईनेकोलाजिकल सोसायटी व फोगसी के तत्वावधान में शनिवार और रविवार को आयोजित हो रहा है। इस व्याख्यान माला में प्रदेश की सभी स्त्री रोग विशेषज्ञों के सम्मलित होने का अनुमान है। कार्यक्रम में डाक्टर पराग विनिवाला मुख्य अतिथि होंगे। जबकि डाक्टर शारदा जैन और डाक्टर प्रताप कुमार विशिष्ठ अतिथि होंगे। शनिवार दोपहर 12 बजे इस व्याख्यान माला का उद्धाटन होगा। कार्यक्रम में डाक्टर चंद्रावती, डाक्टर मीरा अग्निहोत्री, पदमश्री डाक्टर उषा शर्मा, डाक्टर अनुराधा खन्ना, डाक्टर भारती माहेश्वरी आदि स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल होकर अपने अनुभव साझा करेंगे।