Sunday, July 7, 2024

Bhartiya Kisan Union पहलवानों के समर्थन में भाकियू ने जिला मुख्यालय धरना देकर किया प्रदर्शन, बोले पहलवानों का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News Hapur : Bhartiya Kisan Union  भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने पहलवानों के समर्थन में बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इसमें दिल्ली जंतर मंतर पर पहलवानों को धरने की अनुमति दिए जाने की मांग उठाई। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की आवाज उठाई। एसडीएम कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

पक्ष सुनने के बजाए मारी जा रही लाठी:दिनेश खेड़ा

भाकियू के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने वाले पहलवान यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। लेकिन सरकार उनका पक्ष सुनने के बजाए उन पर लाठियां भंजवा रही है। इस अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहलवान नार्को टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं फिर इस प्रक्रिया को क्यों नहीं अपनाया जा रहा।

Bhartiya Kisan Union पहलवानों के समर्थन में भाकियू ने जिला मुख्यालय धरना देकर किया प्रदर्शन, बोले पहलवानों का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त

पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले आज अपने मेडल गंगा में बहाने को मजबूर हैं। लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में पहलवानों को दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देने की मंजूरी, पहलवानों के साथ क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई।

यह रहे मौजूद

इस मौके पर खुशनूद, रेनू ठाकुर, ममता रानी, नीलम त्यागी, इफ्तेकार खां, इंसाफ अली, राजेश चौधरी, सुंदर सिंह, मुनव्वार, विनोद शर्मा, प्रदीप चौधरी, टीटू जाटव, अनवर मलिक, अनिल त्यागी, शाहिद खां, आबिद अली, नईम, जितेंद्र यादव, ग्यासुद्दीन, इकराम खां, इरशाद खां मौजूद रहे।

एडीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

भाकियू टिकैत के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह, प्रदेश सचिव चौधरी उदयवीर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर, पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग उठाई। दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आरपार की लड़ाई का एलान किया। इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें हरेंद्र, चौधरी यशवीर सिंह, भगत सिंह, कमल सिंह, अमित, अमरजीत सिंह, अंकित, नरेंद्र, राजेंद्र, जितेंद्र, मुनेश पाल, राकेश प्रधान, सतीश, कुंवरपाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!