Sunday, February 23, 2025

सर्वे में जिले में 20 दिन में मिला सिर्फ एक क्षय रोगी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरwala 24 न्यूज हापुड़: सब नेशनल सर्टिफिकेशन (एसएनसी) सर्वे का काम पांच निजी चिकित्सकों और मेडिकल स्टोर संचालकों के साक्षात्कार के साथ बुधवार को पूरा हो गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर राजेश सिंह ने बताया कि एसएनसी सर्वे 20 दिन तक जिले के सभी चारों ब्लाक के 10 गांवों के 10 हजार घरों में किया गया था। सर्वे में कुल 152 बलगम के नमूने जांच के लिए लिए गए और इस दौरान सिर्फ एक क्षय रोगी मिला है। सेंट्रल टीबी डिविजन के निर्देशन में पहुंची टीम ने पिलखुआ स्थित एएनएमटीसी सेंटर में चिकित्सकों और मेडिकल स्टोर संचालकों का साक्षात्कार कर यह जानने का प्रयास किया कि 2015 से अब तक टीबी दवाओं की खरीदारी में क्या बदलाव आया। चिकित्सकों से नोटिफिकेशन के बारे में पूछा गया।

जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि सब नेशनल सर्टिफिकेशन (एसएनसी) के लिए निजी क्षेत्र के पांच मेडिकल प्रैक्टिशनरों और पांच फार्मासिस्ट का साक्षात्कार कर सेंट्रल टीबी डिवीजन के निर्देशन वाली टीम ने जिले में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी ली। इस टीम में नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (निम्स) से कम्युनिटी मेडिसिन की विभाग प्रमुख डाक्टर रंजना सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर रमाशंकर के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाहकार डाक्टर स्टेफी शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles