Khabarwala 24 News New Delhi : IND A vs PAK A T20 Match एमर्जिंग टीम्स एशिया कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई, जिसने इस मुकाबले की गर्मी को बढ़ा दिया। जब पाकिस्तानी स्पिनर सूफयान मुकीम की गेंद पर अभिषेक शर्मा सही टाइमिंग के साथ शॉट नहीं खेल पाए और पाकिस्तानी फील्डर ने एक अच्छा कैच लपक लिया बस यहीं पर तनाव हो गया।
अभिषेक के आउट होते ही पाकिस्तानी गेंदबाज मुंह पर उंगली दिखाकर चुप होने का इशारा करने लगा और फिर उसने अभिषेक को गाली दी। इसी बात पर अभिषेक शर्मा को गुस्सा आ गया और वो वहीं रुककर पाकिस्तानी बॉलर को जवाब देने लगे। इससे पहले कि स्थिति ज्यादा गंभीर होती। अंपायर और बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया। पाक खिलाड़ियों ने अपने बॉलर को समझाकर शांत किया, जबकि प्रभसिमरन ने अभिषेक को शांत कर पवेलियन लौटने को कहा।
पावरप्ले में 68 रन कूट डाले (IND A vs PAK A T20 Match)
ओमान की राजधानी मस्कट में 18 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार 19 अक्टूबर को सबसे अहम मुकाबला था। तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते पावरप्ले में 68 रन कूट डाले।
गेंदबाजों पर जमकर बाउंड्री (IND A vs PAK A T20 Match)
दोनों की इस साझेदारी का अंत 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर हुआ। इससे पहले दोनों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। आउट होने से पहले अभिषेक शर्मा ने प्रभसिमरन के साथ मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर बाउंड्री बरसाई। दोनों ने छठे ओवर में 50 रन पूरे किए और फिर पावरप्ले खत्म होने तक 68 रन कूट दिए थे।
छठे ओवर में 25 रन आ गए (IND A vs PAK A T20 Match)
इस दौरान छठे ओवर में तो अभिषेक ने अब्बास अफरीदी की शुरुआती 4 गेंदों पर लगातार 2 चौके और 2 छक्के जमा दिए थे फिर आखिरी ओवर में प्रभसिमरन ने भी एक चौका जमाया और इस तरह ओवर से 25 रन आ गए। अभिषेक शर्मा सिर्फ 22 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं प्रभसिमरन भी अगले ओवर में 36 रन (19 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) बनाकर आउट हुए।
चैंपियंस ट्रॉफी में खेल का पेंच (IND A vs PAK A T20 Match)
एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मसला फंसा हुआ है। वहीं इससे पहले ही दोनों देशों की टीमें अलग-अलग टूर्नामेंट में टकरा रही हैं। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप, इस साल मेंस टी20 वर्ल्ड कप और हाल ही में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों की टीमें टकराई हैं। अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई और इस बार ये मुकाबला हुआ। जहां सीनियर टीमों के बीच खेले मुकाबले बिना किसी तनाव के शांति से निपट गए।