Khabarwala 24 News New Delhi: IND VS AFG 2nd T 20 विजय रथ पर सवार टीम इंडिया इंदौर पहुंच गई है जहां वह अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। मोहाली टी 20 मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया रविवार (14 जनवरी) को होल्कर स्टेडियम में मेहमान टीम के साथ दो दो हाथ करेगी। दूसरे टी 20 के लिए विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी ।
ओपनर यशस्वी जायसवाल भी इंदौर टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी 20 मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। आइए आपको इस पिच के बारे में बताते हैं कि यहां पर टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए और इस पिच पर औसत स्कोर क्या है।
बल्लेबाजों का रह सकता है बोलबाला (IND VS AFG 2nd T 20)
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा। छोटी बाउंड्री होने की वजह से बल्लेबाजों के बल्ले से खूब चौके और छक्के देखने को मिल सकते हैं। इस वेन्यू पर हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका ने 227 का स्कोर डिफेंड किया था। इस विकेट पर औसत स्कोर 290 रन रहा है जिससे पता चलता है कि यहां बल्लेबाजों का राज है। इस पिच पर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रही है। पहले बैटिंग करने वाली टीम दो मैचों में विजयी रही है जबकि चेज करने वाली टीम को एक मैच में सफलता हाथ लगी है।
पांच मैचों में भारत की हासिल की जीत (IND VS AFG 2nd T 20)
भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 6 टी20 मैच खेले गए हैं जहां भारत ने 5 में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 3 मैच जीते हैं जबकि चेज करते हुए भारत ने 2 में सफलता दर्ज की है। होल्कर स्टेडियम में हाईएस्ट टोटल 260 रन रहा है। यह स्कोर भारत बनाम श्रीलंका के बीच साल 2017 में बना था। भारतीय टीम ने ये स्कोर बनाया था।
दूसरा टी 20 वेदर अपडेट (IND VS AFG 2nd T 20)
इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दिन न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। यहां मोहाली की तरह कड़ाके की ठंड नहीं है। हालांकि कोहरा देखने को मिल सकता है। इस मैच में ओस की भी भूमिका अहम रहने वाली है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।