Wednesday, December 18, 2024

IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IND VS AFG अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया। शुरुआती दो मुकाबले तो एकतरफा रहे थे लेकिन तीसरे मुकाबले में अफगान टीम ने शानदार टक्कर दी। मैच का नतीजा निकालने के लिए दो-दो बार सुपर ओवर कराने पड़े। आखिर में यहां टीम इंडिया ने ही बाजी मारी। कप्तान रोहित शर्मा इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आए। उनकी खुशी का एक कारण यह भी था कि उन्होंने इस मुकाबले में शतक जमाया था। लंबे अरसे बाद टी20 क्रिकेट में उनकी इतनी बड़ी पारी आई। इससे पहले के दो मुकाबलों में वह शून्य पर पवेलियन लौटे थे। दमदार जीत के बाद वह इतने खुश नजर आए कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने का दम भर दिया।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि वह और उनकी टीम एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगी। रोहित शर्मा ने इसके साथ ही मैच के दो बार सुपर ओवर में पहुंचने और बार-बार बल्लेबाजी के लिए उतरने पर भी मजेदार बयान दिया। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भी तीन-तीन बार बल्लेबाजी के लिए नहीं आना होता है। इससे पहले एक बार आईपीएल में हुआ था जब मैं एक ही टी20 में तीन बार बैटिंग करने उतरा था।

रिंकू सिंह की जमकर की तारीफ (IND VS AFG)

रोहित ने यहां अपनी और रिंकू सिंह की पार्टनरशिप के बारे में भी विस्तार से बातचीत की। रोहित ने कहा, ‘उस वक्त साझेदारी की बड़ी जरूरत थी। 30 रन पर 4 विकेट गिर गए थे। दबाव का सामना कर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका था। हमें बस देर तक बल्लेबाजी करनी थी लेकिन अपने इंटेंट के साथ समझौता भी नहीं करना था। पिछली कुछ सीरीज में रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसने बताया है कि वह क्या कर सकता है। निडर होना ही उसे शांत बनाए रखता है। वह अपने गेम प्लान को लेकर स्पष्ट रहता है और अपनी ताकत को भी जानता है। जब भी उसे मौका मिला है उसने अपना प्रभाव छोड़ा है। IPL में उसने जैसा किया, वह यहां भी लगातार कर रहा है।’

भारत सुपर ओवर में जीता मुकाबला (IND VS AFG)

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (121) और रिंकू सिंह (39) की पारियों की बदौलत 212 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने भी निर्धारित ओवर में 212 रन जड़ कर मैच को सुपर ओवर में ला दिया। इसके बाद सुपर ओवर भी टाई रहा। यहां दूसरी बार सुपर ओवर खेलना पड़ा, जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली।

कैसे टाई हुआ पहला सुपर ओवर (IND VS AFG)

स्कोर लेवल के बाद मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमें मैदान पर सुपर ओवर के लिए उतरीं। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 1 विकेट पर 16 रन बनाए। भारत के लिए पहला सुपर ओवर मुकेश कुमार ने डाला। 17 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया भी 16 ही बना सकी और सुपर भी टाई पर खत्म हुआ। इस दौरान अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ने ओवर डाला। भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रनों की दरकार थी, लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद यशस्वी जायसवाल 1 रन ही बना सके थे।

रवि बिश्नोई बने हीरो (IND VS AFG)

फिर दूसरे सुपर में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने ऑलआउट (2 विकेट) होकर 11 रन बनाए। जिसके बाद एक पल को ऐसा लगा कि भारत मुकाबला गंवा देगी, लेकिन रवि बिश्नोई ने ऐसा नहीं होने दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को बिश्नोई ने 3 गेंदों में ही 2 विकेट गिराकर ऑलाउट कर दिया। 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान सिर्फ 1 रन ही बना सकी थी।

IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

add
add

IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा IND VS AFG अफगानिस्तान से सीरीज जीतने के बाद टी 20 वर्ल्ड कप पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles