Thursday, December 12, 2024

IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास… अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND VS AFG Series रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

सिक्सर किंग बन सकते हैं रोहित (IND VS AFG Series)

मगर इन सबके बीच फैन्स की नजरें 14 महीने बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी। खासकर रोहित के पास इस सीरीज में एक धांसू रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। यदि रोहित यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड होगा।

दरअसल, यह रिकॉर्ड छक्कों का है। अभी टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित के ही नाम है।उन्होंने अब तक 140 टी20 मैचों में 182 छक्के जमाए हैं। यदि वो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनके गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हैं और 18 छक्के जमाते हैं तो इतिहास रच देंगे।इस तरह रोहित टी 20 इंटरनेशनल में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। यानी एक बार फिर रोहित के पास क्रिकेट इतिहास में एक बड़े रिकॉर्ड के साथ अपना नाम दर्ज कराने का सुनहरा मौका है।

रोहित शर्मा के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका (IND VS AFG Series)

ओपनिंग में मोर्चा संभालने वाले रोहित के पास टी 20 इंटरनेशनल 4 हजार रन बनाने का बेहतरीन मौका है। यदि वो ऐसा करते हैं, तो कोहली के बाद रोहित 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित ने अब तक 148 मैचों में 31.32 के औसत से 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 139.24 का रहा। रोहित को 4 हजार रन पूरे करने के लिए सीरीज में सिर्फ 147 रन बनाने होंगे।

भारत-अफगानिस्तान टी 20 सीरीज का शेड्यूल (IND VS AFG Series)

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
दूसरा टी 20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी 20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

add
add

IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा IND VS AFG Series अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास... अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles