Tuesday, March 4, 2025

IND vs AUS दुबई की पिच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बदलाव, टीम इंडिया की बढ़ेंगी मुश्किलें?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs AUS चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज खेला जाएगा। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। बहरहाल, आज दुबई की पिच कैसी होगी? क्या बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या फिर गेंदबाज कहर बरपाएंगे? साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल किस पिच पर खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल नई पिच पर खेला जाएगा। इस तरह ग्राउंड में बदलाव नहीं होगा, लेकिन पिच बदला-बदला नजर आएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई पिच पर खेलेगी भारतीय टीम (IND vs AUS)

दरअसल, इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ अलग-अलग पिच पर खेली। लेकिन अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल नई पिच पर होता है तो हालात कितने बदले नजर आएंगे? क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अगर नई पिच पर मैच होता है तो पिच का मिजाज बदला-बदला नजर आएगा। यह पिच फिर उस तरह नहीं खेलेगी, जिस तरह बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली। इस पिच के स्वाभाव में बदलाव आ जाएगा। वहीं, इस समय आईसीसी की देखरेख में एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड नई पिच तैयार करने में लगा है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू सैंड्री क्यूरेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया को लगेगा झटका (IND vs AUS)

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 4 स्पिनरों के साथ उतरी थी। उस मैच में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। अगर नई पिच हुई तो स्पिनरों के लिए बॉल टर्न करवाना आसान नहीं होगा। ऐसे में भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जाएगा, क्योंकि स्पिन बॉलिंग भारतीय टीम का मजबूत पक्ष रहा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए थे। अगर पिच के स्वाभाव में बदलाव हुआ तो वरुण चक्रवर्ती के साथ-साथ अन्य भारतीय स्पिनरों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

क्या आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे वरुण चक्रवर्ती (IND vs AUS)

चैपिनय ट्राफी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलेगा? क्या भारतीय टीम 4स्पिनरों के साथ उतरेगी?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा? (IND vs AUS)

रोहित शर्मा ने कहा कि हमें वास्तव में यह सोचने की जरूरत है कि अगर हम चार स्पिनरों के साथ खेलना भी चाहें तो हम चार स्पिनरों को कैसे शामिल कर सकते हैं? मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हम यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम जानते हैं कि क्या काम करता है और क्या नहीं… हालांकि, रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की. भारतीय कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने दिखाया कि वह क्या कर सकता है, लेकिन यह समय हमारे लिए सही कॉम्बिनेशन चयन करने का है। हम बेहतर से बेहतर प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे तय (IND vs AUS)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल आज मंगलवार, 4 मार्च को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला ये मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यानी अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता या पूरा मैच नहीं होता तो रिजर्व डे पर वहीं से मैच शुरू होगा जहां पर पिछले दिन खत्म हुआ होगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles