Sunday, December 22, 2024

IND vs AUS 1st Test टीम इंडिया ने कब खेला था ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट, जानिए क्या रहा था रिजल्ट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarwala 24 News New Delhi: IND vs AUS 1st Test इन दिनों भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का विषय चर्चा में है। जो टीम इस सीरीज को जीतेगी, उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। उससे पहले यहां जान लेते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आखिरी टेस्ट खेला गया था और उस भिड़ंत का परिणाम क्या रहा था?

ऑस्ट्रेलिया में भारत का आखिरी टेस्ट (IND vs AUS 1st Test)

टीम इंडिया ने पिछले करीब चार साल से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। सीरीज के पहले तीन मैचों में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर थीं। चौथा मैच ब्रिस्बेन स्थित गाबा मैदान में खेला गया। ये अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेला गया आखिरी टेस्ट मैच भी था।

326 का मिला था लक्ष्य (IND vs AUS 1st Test)

उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे, जिसमें मार्नस लबुशेन ने 108 रनों का योगदान दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 336 रन बनाए, जिससे कंगारू टीम को पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों की बढ़त बनाई। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बना डाले, जिससे टीम इंडिया को चौथी पारी में 326 रनों का लक्ष्य मिला।

ऋषभ पंत ने रचा दिया था इतिहास (IND vs AUS 1st Test)

328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने 91 रन बनाए और चेतेश्वर पुजारा ने भी 56 रनों का योगदान दिया। मगर इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। एक छोर से ऋषभ पंत ने कमान संभाली, जिन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 89 रन की पारी खेलते हुए भारत की 3 विकेट से जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।ये पिछले 28 सालों में ऐसा पहला मौका था जब गाबा मैदान पर किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles