Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs AUS Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं।
इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैच में भिड़ेंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा है? आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या हैं?
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कब-कब हराया? (IND vs AUS Champions Trophy 2025)
आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 बार हराया है। चैंपियंस ट्रॉफी 1998 क्वॉटर फाइनल में दोनों टीमें पहली बार भिड़ीं। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया।
इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में 3 बार हराया है। वनडे वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराया। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया का ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है? (IND vs AUS Champions Trophy 2025)
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 बार हराया है। वहीं, अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराने में ऑस्ट्रेलिया नाकाम रहा है। लेकिन वनडे फॉर्मेट में ओवरऑल रिकॉर्ड उलट है। अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते हैं, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है।