Khabarwala 24 News New Delhi: IND VS AUS Final आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आज यानि (11 फरवरी) भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है। यह मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी। उधर ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार टाइटल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक एक चैम्पियन की तरह खेल दिखाया है और एक भी मैच नहीं गंवाया है।
𝗢𝗻𝗲 𝗦𝘁𝗲𝗽 𝗔𝘄𝗮𝘆! 👏 👏
Check out the #BoysInBlue's Road to the Final after an unbeaten run in the #U19WorldCup 🙌 🙌#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/VFSoeWh4PL
— BCCI (@BCCI) February 10, 2024
वर्ल्ड कप फाइनल की हार का होगा बदला पूरा ! (IND VS AUS Final)
IND VS AUS Final पिछले साल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर टीम को पराजित किया था। अब उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी। कप्तान सहारन ने हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में कहा था, ‘फाइनल में सामने ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान, फर्क नहीं पड़ता। हम विरोधी टीम पर फोकस नहीं कर रहे और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं। हमने मैच दर मैच रणनीति बनाई है और हर मैच को संजीदगी से ले रहे हैं।’
IND VS AUS Final ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वेबगेन, सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन, तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर और कैलम विडलर ने इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जो भारत के लिए परेशानी बन सकते हैं। भारतीय टीम हमेशा आयु वर्ग के टूर्नामेंट में पावरहाउस रही है और इस टूर्नामेंट में नौवीं बार फाइनल में पहुंचना इसका प्रमाण है।
अंडर-19 विश्व कप ने युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा, कोहली, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार क्रिकेटर दिए हैं। लेकिन उन खिलाड़ियों की सूची इससे भी ज्यादा बड़ी है जो इंटरनेशनल लेवल पर छा नहीं पाए।
IND VS AUS Final 2000 के दशक के शुरू में रीतिंदर सिंह सोढ़ी और गौरव धीमान से लेकर उन्मुक्त चंद, हरमीत सिंह, विजय जोल, संदीप शर्मा, अजितेश अर्गल, कमल पासी, सिद्धार्थ कौल, स्मित पटेल, रविकांत सिंह और कमलेश नागरकोटी तक देखें तो यह सूची काफी लंबी है. पृथ्वी शॉ अपने करियर को फिर से संवारने की कोशिश कर रहे हैं जबकि यश धुल को सीनियर स्तर के क्रिकेट के मानकों का सामना करना बेहद मुश्किल लग रहा है.
उदय और सचिन फाइनल में भी मचाएंगे धमाल ! (IND VS AUS Final)
उदय सहारन की अगुआई वाली मौजूदा टीम शुरू में इतनी शानदार नहीं दिख रही थी क्योंकि कुछ महीने पहले वह अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही थी। लेकिन यहां टीम फॉर्म में आ गई है। बल्लेबाजी सूची में 389 बनाकर शीर्ष पर चल रहे उदय सहारन की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन प्रत्येक मैच में बेहतर होता गया और उसने बड़े अंतर से जीत दर्ज कीं। बस सेमीफाइनल ही ऐसा था जिसमें उसने मेजबान साउथ अफ्रीका को महज एक विकेट से हराया।
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान कप्तान के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं और एक उपयोगी बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। सचिन धास भी बल्ले से शानदार खेल दिखा रहे हैं। सचिन और उदय ने ही सेमीफाइनल में भारत को संकट से उबारा था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राज लिम्बानी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी प्रभावी रहे हैं। रविवार को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस स्तर के लिए काफी होगा।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से तीसरी भिड़ंत (IND VS AUS Final)
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 बार टक्कर हुई है। दोनों ही बार भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल में तीसरी बार टक्कर होगी। यदि भारतीय टीम जीतती है, तो यह उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत की हैट्रिक होगी। इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2012 और 2018 में हरा चुकी है। पिछला वर्ल्ड कप खिताब भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता था।
आपको बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है। साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा भारत साल 2016 और 2020 में उप-विजेता रह चुका है। भारतीय टीम की नजरें छठी बार खिताब जीतने पर हैं।
भारतीय टीम: IND VS AUS Final उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: IND VS AUS Final हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वेबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैम्पबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, एडन ओ कॉनर।