Khabarwala 24 News New Delhi: Ind Vs Aus के बीच टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरा मुकाबला आज (28 नवंबर) को गुवाहाटी में शाम 7 बजे से खेलेगी। इससे पहले के दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने सीरीज में २-० की बढ़त बना रखी है। यदि आज का मैच भी जीत लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लेंगे। बाकी बचे 2 मैच भी जीतकर क्लीन स्विप कर ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का बदला लेने का भी सुनहरा मौका रहेगा।
अय्यर की आखिरी दो मैचों के लिए होगी वापसी
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद श्रेयस अय्यर को एक सप्ताह का आराम दिया गया था, लेकिन रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले Ind Vs Aus के आखिर दो मुकाबलों के लिए वह टीम में वापसी करेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। इसका मतलब ये भी है कि अय्यर को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी। शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम पर भी अपना दबदबा बनाना चाहेगी जहां की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी की अनुकूल होती है।
बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंचेंगे दर्शक
Ind Vs Aus के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए 40 हजार दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है और उन्हें भारत के प्रतिभावान बल्लेबाजी क्रम से एक बार फिर दबदबे वाली बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। भारतीय बल्लेबाज शुरुआती दो मैच में 36 चौके और 24 छक्के लगा चुके हैं।
टॉप ऑर्डर ने सीरीज में किया है अच्छा प्रदर्शन (Ind Vs Aus)
Ind Vs Aus सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर ने शुरुआती दो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान लगभग साढ़े पांच हफ्ते बेंच पर बिताने के बावजूद ईशान किशन अच्छी लय में दिखे और उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं। सीरीज में रिंकू सिंह दोनों मैचों में निचले क्रम में शानदार पारियां खेलकर इस प्रारूप में फिनिशर की भूमिका पर खरे उतरने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी नजरें टी20 वर्ल्ड कप से पहले छठे स्थान पर अपनी जगह पक्की करने पर लगी है।
ऑस्ट्रेलिया पर टी-20 भारी पड़ रही भारतीय टीम
यदि दोनों ही टीमों का एकदूसरे के खिलाफ टी 20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें भारतीय टीम भारी नजर आती है। अब तक Ind Vs Aus के बीच कुल 28 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम को 17 में जीत मिली है। जबकि 10 मैच हारे और एक मुकाबला बेनतीजा रहा। कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में भी रिकॉर्ड दमदार ही रहा है। दोनों टीमों के बीच भारत में अब तक 12 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 8 में भारत ने जीत दर्ज की है। जबकि 4 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.
टी 20 इंटरनेशनल में Ind Vs Aus
कुल मैच: 28
भारत जीता: 17
ऑस्ट्रेलिया जीता: 10
बेनतीजा: 1
भारत में Ind Vs Aus के बीच टी 20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 12
भारत जीता: 8
ऑस्ट्रेलिया जीता:4
Ind Vs Aus सीरीज के लिए दोनों टीमें –
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा.