Sunday, December 22, 2024

IND vs AUS भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच अगर बारिश से रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा? ,जानें क्या होगा सेमीफाइनल का समीकरण

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs AUS अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 लगभग अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज सोमवार 24 जून को टूर्नामेंट का 51वां मैच खेला जाएगा। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होने वाला है। टीम इंडिया सुपर-8 में अपने 2 के 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर काबिज है।

सेमीफाइनल की राह ऑस्ट्रेलिया के लिए हुई मुश्किल (IND vs AUS)

IND vs AUS वहीं, अफगानिस्तान के हाथों मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। अगर कंगारू टीम को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना है, तो उसे भारत को हर हाल में हराना ही होगा। इसी बीच खबर आ रही है कि जिस जगह पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है, वहां मौसम बहुत खराब है और बारिश की वजह से मैच रद्द होने की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर बारिश से मैच रद्द हुआ तो किसे फायदा मिलेगा।

सेंट लूसिया में सुबह हल्की बारिश की है उम्मीद (IND vs AUS)

IND vs AUS बता दें कि सेंट लूसिया में सोमवार के दिन सुबह हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, 10 बजे से शाम 4 बजे तक आसमान साफ रहने की उम्मीद है। अगर मुकाबले के दौरान बारिश ने खलल डाली तो मैच के ओवरों में कटौती हो सकती है या फिर मैच रद्द भी किए जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इससे ऑस्ट्रेलिया को बहुत नुकसान होगा। क्योंकि प्वाइंट टेबल में 4 अंक के साथ ग्रुप-1 से टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के खाते में 2 अंक (IND vs AUS)

IND vs AUS वहीं, अफगानिस्तान से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में 2 अंक हैं और इतना ही अंक अफगानिस्तान के पास भी है। अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला रद्द होता है, तो दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक दिए जाएंगे। ऐसे में प्वाइंट टेबल में भारत के 5 और ऑस्ट्रेलिया के 3 अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में खुद को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले पर निर्भर रहना पड़ेगा।

IND vs AUS अगर इस मुकाबले में बांग्लादेश अफगानिस्तान को हराने में कामयाब रहा, तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। वहीं, इसके उलट अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश से रद्द हुआ और अफगानिस्तान जीतने में कामयाब रहा, तो वह ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles