IND VS AUS T20 Series Khabarwala 24 New Delhi : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को भुलाकर अब भारतीय टीम अपने आगे के सफर पर निकल पड़ी है। टीम इंडिया अब अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरिज का पहला मुकाबला आज (23 नवंबर) विशाखापट्टनम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव को टी 20 सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों के साथ टीम का नेतृत्व करना है। वर्ल्ड कप की हार को भुलाना इतना आसान काम नहीं है और फिर सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कप्तानी करनी है। टीम का कप्तान होने के नाते उनकी जिम्मेदारी केवल जीत दर्ज करना ही नहीं, बल्कि उन खिलाड़ियों की पहचान करना भी होगा जो अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं।
टी 20 वर्ल्ड कप से पहले कितने टी 20 मैच खेलेगी इंडिया
आपको बता दें कि अगले साल टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 4 जून, 2024 से होगा। इससे पहले भारतीय टीम को कुल 11 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। साथ ही वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2024 सीजन भी खेलना है। ऐसे में यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बेहद खास होने वाली है। भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका हो सकता है। हालांकि आईपीएल का प्रदर्शन भी सेलेक्शन के दौरान ध्यान रखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान टी 20 के नंबर-1 प्लेयर सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 घरेलू टी 20 मैच खेलने हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी 20 मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में 3 घरेलू मुकाबले खेलने होंगे।इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इसके बाद आईपीएल खेला जाएगा।
किन खिलाड़ियों के पास है सुनहरा मौका
यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों ने हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है, लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होगी, जिसमें विश्व कप में भाग लेने वाले कुछ खिलाड़ी जैसे सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, लेग स्पिनर एडम जाम्पा और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ शामिल हैं।
इसके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, टिम डेविड जैसे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हैं। अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों की गैर मौजूदगी में मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
रिंकू सिंह के प्रदर्शन ने अब तक किया है प्रभावित
अगर क्रिकेटर रिंकू सिंह की बात की जाए तो उन्होंने अब तक भारत की तरफ से जितने मैच खेले हैं उनमें उन्होंने प्रभावित किया है। यही बात यशस्वी, तिलक और मुकेश पर लागू होती है, जबकि एशियाई खेलों के दौरान पदार्पण करने वाले जितेश को ईशान किशन की मौजूदगी के कारण इंतजार करना होगा।भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने अब तक वेस्टइंडीज, आयरलैंड और एशियाई खेलों में औसत दर्जे के आक्रमण का सामना किया है ऐसे में केन रिचर्डसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट और बाएं हाथ के जेसन बेहरनडोर्फ जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी वाले ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने उनकी असली परीक्षा होगी।
सीरीज के लिए दोनों टीमें –
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा.