IND VS AUS World Cup Final 2023 Khabarwala 24 News New Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस मैच को देखने के लिए पहुंचेंगे। विश्व कप मुकाबले को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में भी लोग उत्साहित हैं। उनका कहना है कि आज भारत बड़े अंतर से विश्व कप जीतेगा।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। इस गांव के लोगों को गर्व हो रहा है कि उनके यहां का बेटा मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार खिलाड़ी है और विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले मुकाबलों की तरह आज भी भारतीय टीम कमाल करेगी। मोहम्मद शमी आज फिर कमाल करेंगे।
मोहम्मद शमी के भाई हसीब अहमद और मां अंजुम आरा ने कहा कि आज का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। हम दुआ करते हैं कि आज भारत शानदार जीत हासिल करे। शमी की मां ने कहा कि मैं टीवी पर बेटे का पूरा मैच देखती हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरा बेटा देश के लिए खेल रहा है।
सेमीफाइनल में शमी ने लिए थे 7 विकेट (IND VS AUS World Cup Final 2023)
बता दें कि मोहम्मद शमी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए विश्व कप सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी। इसी मैच में वह वनडे क्रिकेट में चौथी बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। इसके अलावा उनके नाम एक और शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वर्ल्ड कप 2023 में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
