Thursday, November 21, 2024

IND vs Ban 2nd Test 4th Day 147 साल में पहली बार भारत ने किया यह कारनामा, कानपुर टेस्ट में रचा इतिहास, जानिए

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IND vs Ban 2nd Test 4th Day कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का बल्ला जमकर गरज रहा है। भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब रोहित शर्मा की सेना टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 रन पूरे करने वाली पहली टीम बन गई है। भारत ने सबसे तेज 50, 100, 150 और 200 रन बनाए। यह कारनामा टीम ने इसी मुकाबले में किया।

भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का रिकॉर्ड (IND vs Ban 2nd Test 4th Day)

बांग्लादेश के खिलाफ जारी इस मुकाबले में भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। अब टीम के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 250 रन (30.4 ओवर) पूरे कर लिए हैं। यह टेस्ट मैचों में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे तेज 250 रन का आंकड़ा है। 2022 में रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 33.6 ओवर में यह कारनामा किया था।

ऑस्ट्रेलिया को भी छोड़ा पीछे (IND vs Ban 2nd Test 4th Day)

इससे पहले टीम ने सबसे तेज 200 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा। कंगारुओं ने 2017 में सिडनी टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 28.1 ओवर में यह कारनामा किया था। वहीं, भारत ने 24.4 ओवर में 200 का आंकड़ा छुआ। इस दौरान क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद रहे। पहले टीम इंडिया ने सबसे तेज 150 रनों के रिकॉर्ड में भी सुधार किया। भारत ने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21.1 ओवर में 150 रन बनाए थे।

भारतीय टीम ने रचा इतिहास (IND vs Ban 2nd Test 4th Day)

इससे पहले टीम इंडिया ने सबसे तेज 150 रनों के अपने रिकॉर्ड में भी सुधार किया। भारत ने इससे पहले 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21.1 ओवर में 150 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने महज तीन ओवर में 50 रन पूरे किए। इसके बाद टीम ने सबसे तेज शतक 10.1 ओवर में लगाया।

टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए तेज 50 रन (ओवर के हिसाब से) (IND vs Ban 2nd Test 4th Day)

3.0 – भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

4.2 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2024

4.2 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, बर्मिंघम, 2024

4.3 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1994

4.6 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम शतक (ओवर के हिसाब से) (IND vs Ban 2nd Test 4th Day)

10.1 भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

12.2 भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023

13.1 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, कोलंबो एसएससी, 2001

13.4 बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2012

13.4 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कराची, 2022

13.4 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022

13.6 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ, 2012

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!