khabarwala 24 News New Delhi: IND vs BAN भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन आसान नहीं रहने वाला है।
कई युवा खिलाड़ी शामिल (IND vs BAN)
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी सिर्फ पहले टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया घोषित की है। बोर्ड ने पहले टेस्ट के लिए 16 खिलाड़ियों का दल चुना है। इसमें कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं। पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज कर सकते हैं। इसके बाद तीन नंबर पर शुभमन गिल के खेलने की उम्मीद है। चार नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है।
केएल राहुल खेलते दिख सकते हैं (IND vs BAN)
इसके बाद पांच नंबर पर केएल राहुल खेलते दिख सकते हैं। राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में पांच नंबर पर खेलते हुए शानदार शतक लगाया था। ऐसे में सरफराज खान की जगह उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिलने की ज्यादा उम्मीद है। राहुल को अगर मौका मिलता है तो फिर सरफराज को बेंच पर बैठना होगा।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी एक्शन में दिख सकती है (IND vs BAN )
छह नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत कप्तान और कोच की पहली पसंद हो सकते हैं। ऐसे में फिर ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना होगा। इसके बाद तीन स्पिनर. इसमें रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ चाइनामैन कुलदीप यादव हो सकते हैं। इसका मतलब है कि अक्षर पटेल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी एक्शन में दिख सकती है।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs BAN)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।