Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs BAN भारतीय टीम अब बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। जिसको लेकर बीसीसीआई पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर चुकी है। बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच के लिए 16 खिलाड़ियों को चुना है।
IND vs BAN लेकिन मैच में 11 खिलाड़ियों को ही मौका मिल सकता है। अब इस मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। 4 दिग्गज खिलाड़ियों में से रोहित किसको चुनने वाले हैं ये उनके सामने बड़ी चुनौती होने वाली है।
🔹Ravi Ashwin
🔹Ravindra Jadeja
🔹Kuldeep Yadav
🔹Axar PatelWhich spinners would you prefer to see in the first Test against Bangladesh? 🤔#INDvsBAN #TestCricket #TeamIndia pic.twitter.com/qEjAtJKWxT
— OneCricket (@OneCricketApp) September 10, 2024
4 स्पिनर्स पहले मैच के लिए चुने गए (IND vs BAN)
IND vs BAN बांग्लादेश के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम में 4 स्पिन गेंदबाजों को चुना है। जिसमें आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल है। ये चारों ही कमाल के गेंदबाज हैं अब रोहित को इनमे से 3 को प्लेइंग इलेवन में चुनना होगा।
IND vs BAN हाल ही में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए देखा गया था। दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी लगाया था। ऐसे में ये दोनों स्पिनर्स कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद बन सकते हैं।
जडेजा और आर अश्विन ने लंबे समय बाद वापसी (IND vs BAN)
IND vs BAN आर अश्विन को आखिरी बार इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इस सीरीज में अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की थी। अश्विन काफी ज्यादा अनुभवी है और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 100 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। इसके अलावा टी20 विश्व कप 2024 के बाद से रवींद्र जडेजा की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। विश्व कप के बाद जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद अब जडेजा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।